UP ITI Admission 2024: एप्लीकेशन प्रोसेस, पात्रता, मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग की पूरी जानकारी

UP ITI Admission 2024

UP ITI Admission 2024 को State Council of Vocational Training, Lucknow के द्वारा ही administered एंड control किया जाता रहा है। इसमें अप्लाई करने का प्रोसेस बहुत जल्द शुरू होगा। जो कैंडिडेट UP ITI में एडमिशन लेना चाहते है वो बहुत जल्द ही इसमें एडमिशन ले सकते है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी आईटीआई प्रवेश 2024 के लिए कैंडिडेट जुलाई 2024 की शुरुआत में अप्लाई कर सकता है। 

UP ITI में अप्लाई करने के लिए नोटिफिकेशन बहुत जल्द इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा। यदि आप भी UP ITI Admission 2024 में अप्लाई करना चाहते है तो आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते है। 

Overview of UP ITI Admission 2024

Topic UP ITI Admission 2024
Exam NameUP ITI Admission Exam
Full NameUttar Pradesh Industrial Training Institute Admission
Administrative AuthorityUP State Council of Vocational Training, Lucknow
Application Start DateJuly 2024 (expected)
Application End DateJuly 2024 (expected)
Official WebsiteSCVTUP Official Website
Application Form FeeGeneral: ₹250OBC: ₹250SC: ₹150ST: ₹150
Exam DateNo entrance exam; admission based on merit (marks in 8th or 10th class)
Merit ListBased on marks obtained in the qualifying examination
CounsellingOnline counselling; candidates need to pay counselling registration fee and verify documents

UP ITI Admission 2024 Date

UP ITI Admission 2024 डेट जून के अंत और जुलाई 2024 की शुरुआत में  जारी होने की संभावना है। आप इन दिनों के बीच में ही इसमें Admission के लिए अप्लाई कर सकते है। यूपी आईटीआई एडमिशन 2024 के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 

ALSO READ:

SSC MTS Notification 2024

Atmanirbhar Bharat Abhiyan

Documents Required for UP IIT 2024 Application

यूपी आईआईटी 2024 आवेदन के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज का होना जरूरी है। जैसे:- 

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • 10वीं का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • प्रमाण पत्र

How to Fill UP ITI 2024 Application Form

  • उत्तर प्रदेश आईटीआई 2024 में अप्लाई करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://scvtup.in/hi पर जाना है। 
UP ITI Application Form
  • इसके होम पेज पर आपको menu bar में Admission के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • आपको इसमें UP ITI 2024 Application Form का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक  करने के बाद आपके सामने Application Form ओपन हो जाएगा। 
  • आपको इसमें मांगी गई सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप भरनी है। 
  • उसके बाद आपको सारे डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है। 
  • ये सारा प्रोसेस कम्पलीट करने आपको Application fees जमा करनी है। 
  • फीस जमा करने के बाद आपको इसे सबमिट कर देना है। 
  • सबमिट  करने के बाद आपको इसका प्रिंट आउट निकालना है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी तक UP ITI Admission 2024  बारे में इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है। आप Admission के लिए नोटिफिकेशन आने के बाद ही अप्लाई कर सकते है। 

UP ITI 2024 Application Form Fee

सरकार ने यूपी आईटीआई Application Form Fee  2024 कैंडिडेट कैटेगरी के अनुसार रखी है। कैंडिडेट को Application fees अपनी कैटेगरी के अनुसार ही जमा करनी होगी। UP ITI 2024 Application Form Fee General, OBC कैटेगरी के लिए 250 रुपए और SC, ST कैटेगरी के लिए 150 रुपए है। 

Candidate CategoryApplication Form Fee
General₹250
OBC₹250
SC₹150
ST₹150

UP ITI Admission 2024 Eligibility Criteria

उत्तर प्रदेश आईटीआई Admission 2024 के लिए सरकार ने पात्रता निर्धारित की है। कैंडिडेट UP ITI के लिए पात्रता के बेस पर ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। UP ITI Admission 2024 के लिए निम्नलिखित पात्रता है। जैसे:- 

  • UP ITI में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 14 वर्ष होनी चाहिए। 
  • कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। 
  • इस इसमें केवल उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट ही अप्लाई कर सकते है। 
  • कैंडिडेट के पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। 

UP ITI 2024 Exam Date

यूपी में आईटीआई 2024 के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं होती है। उत्तर प्रदेश में सरकारी और निजी आईटीआई इंस्टीट्यूट में 2024 के लिए एडमिशन, कैंडिडेट को उनकी 10वीं या 8वीं कक्षा की परीक्षा में रैंक के बेस यानी नंबर के बेस पर ही दिया जाता है। 

UP ITI 2024 Merit List

कैंडिडेट को उनकी योग्यता परीक्षा में मिले नंबर के बेस पर यूपी आईटीआई 2024 मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाता है। जो कैंडिडेट इस मेरिट लिस्ट में शामिल होगा उसे ही आगे UP ITI Counselling 2024 के लिए बुलाया जाएगा। 

UP ITI Counselling 2024

जो कैंडिडेट यूपी आईटीआई 2024 की एडमिशन परीक्षा पास करेंगे उन्हें आगे काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा जो ऑनलाइन होगी। काउंसलिंग के लिए कैंडिडेट को काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। उसके बाद कैंडिडेट के सभी डॉक्यूमेंट वेरीफाई होंगे। 

UP ITI Counselling 2024 के लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है। जैसे:-

  • कैंडिडेट जी 10वीं/12वीं की मार्कशीट
  • यूपी आईटीआई आवेदन पत्र का प्रिंट आउट
  • फीस रसीद
  • कास्ट सर्टिफिकेट 
  • रेजिडेंस सर्टिफिकेट 
  • करैक्टर सर्टिफिकेट 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड 
  • यूपी आईटीआई की परीक्षा का एडमिट कार्ड 
  • यूपी आईटीआई रिजल्ट का प्रमाण 

What After UP ITI Counselling 2024

यूपी आईटीआई काउंसलिंग 2024 में पास होने के बाद कैंडिडेट को सीट allotment की जाएंगी। जो कैंडिडेट अपनी seat assignment से खुश नहीं है और  Seat Distribution रिजल्ट का वेट करने के लिए तैयार है वो फ्लोट का ऑप्शन चुन सकते है। 

इसके अलावा जो कैंडिडेट seat assignment से खुश है तो उसे फ्रीज़ का ऑप्शन सेलेक्ट करना है। फ्रीज़ चुनने से कैंडिडेट 2024 में यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए बाद के seat assignment और काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकेगा।

ALSO READ:

CUET Result 2024

UP CNET Counselling

आज की इस पोस्ट में हमने आपको UP ITI Admission 2024 के बारे में जानकारी दी है ताकि आप अपना एडमिशन समय पर करवा सकें। आप ऊपर दिए स्टेप्स को फॉलो करके UP ITI के अप्लाई कर सकते है। 

UP ITI Admission 2024 से जुड़े कुछ प्रश्न 

UP ITI Admission 2024 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मैं कहां संपर्क कर सकता हूं?

UP ITI Admission 2024 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, आप State Council of Vocational Training, Lucknow की आधिकारिक वेबसाइट https://scvtup.in/ पर देख सकते है और कांटेक्ट चेक कर सकते हैं।

UP ITI Admission 2024 की मेरिट लिस्ट कब जारी होगी?

UP ITI Admission 2024 की मेरिट लिस्ट ज्यादातर जुलाई 2024 में जारी किए जाने की सम्भावना है। 

UP ITI Counselling 2024 में किन कैंडिडेट को शामिल किया जाएगा?

UP ITI Counselling 2024 में केवल उन कैंडिडेट को ही शामिल किया जाएगा जो मेरिट लिस्ट में शामिल होंगे। Counselling ऑनलाइन माध्यम से ली जाएगी और इसके लिए कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन फीस भी जमा करनी होगी। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top