Atmanirbhar Bharat Abhiyan: 20 लाख करोड़ काआर्थिक पैकेज, देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम 

Atmanirbhar Bharat Abhiyan
Atmanirbhar Bharat Abhiyan

Atmanirbhar Bharat Abhiyan को 13 मई 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य भारत को आत्मनिर्भर और मजबूत देश बनाना है। Covid महामारी के समय देश की सहायता करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने लगभग  20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज को अन्नोउंस किया था। 

इस अभियान के तहत बहुत सी योजनाएं भी अन्नोउंस की गई है। जिससे भारत के हर कैटेगरी के नागरिको को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता मिले। इसमें किसान, मजदूर वर्ग, महिला, बच्चे आदि शामिल है। आज की इस पोस्ट हम आपको Atmanirbhar Bharat Abhiyan का उद्देश्य, लाभ, इसके पांच स्तम्भ, योजनाएं और इससे जुड़ी लगभग सारी जानकारी देने वाले है। चलिए डिटेल में जानते है इस अभियान के बारे में। 

Overview of Atmanirbhar Bharat Abhiyan

टॉपिक Atmanirbhar Bharat Abhiyan 
कब लागू हुआ 13 मई 2020
किसने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
उद्देश्य आयात पर निर्भरता कम करके तथा घरेलू उत्पादन पर ध्यान केन्द्रित करके भारत को आत्मनिर्भर और लचीला बनाना।
लाभ scheme amountहर योजना के अनुसार, अलग अलग 
Versionsआत्मनिर्भर भारत अभियान 1.0, 2.0, or 3.0
5 Pillar Economy, Infrastructure, Technology-driven system, Democracy और Demand 

Atmanirbhar Bharat Abhiyan का उद्देश्य 

आत्मनिर्भर भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत में विदेशी उत्पादों के आयात को कम करना है। ताकि भारत में ही उत्पादों के उत्पाद पर ध्यान दिया जाए जिससे अच्छे उत्पादों में भारत को global market में हिस्सेदारी मिले। 

इस अभियान ने पहले ही 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज जारी कर दिया है और आगे भी aborers, MSMEs, cottage industries, और Middle-Class industries को पूरा करने के लिए और अधिक पैकेज जारी करता रहेगा।

इसके उद्देश्य एक विकसित और प्रगतिशील भारत का निर्माण करना है जो विदेशो के आयात पर नहीं बल्कि भारत के आयात पर ही निर्भर हो। 

ALSO READ:

HP Police Recruitment

GBPUAT Result 2024

Atmanirbhar Bharat Abhiyan Benefits

आत्मनिर्भर भारत अभियान फायदे है। जिनकी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। 

  • जिन MSMEs कारोबार की सालाना कमाई 100 करोड़ रुपये है उन्हें 3 लाख करोड़ रुपये के Unsecured loans की मंजूरी दी गई है। 
  • इस अभियान के तहत 90,000 करोड़ रुपये के बेलआउट का निवेश डिस्कॉम और स्वतंत्र बिजली उत्पादकों के लिए किया जाएगा। 
  • NBFC, HFC, और MFIs bonds के लिए Special Liquidity Scheme जारी की है जिसमे 30,000 रुपए का investment है। 
  • बिजनेस में tax रिलीफ 
  • भारतीय नागरिको के लिए बहुत सी योजनाएं, जैसे:- प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), पीएम स्वनिधि योजना, वन नेशन वन कार्ड, नाबार्ड पुनः-वित्तपोषण समर्थन (NABARD Re-finance Support) और किसान क्रेडिट कार्ड 

5 Pillars of Atma Nirbhar Bharat Abhiyan

प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान में कुल 5 Pillars के बारे में बताया। उन्होंने कहा अगर देश को आत्मनिर्भर बनाना है तो हमे इन पांच स्तम्भ पर ध्यान देना होगा। ये पांच स्तम्भ अर्थव्यवस्था, अवसंरचना, प्रौद्योगिकी संचालित प्रणाली, वाइब्रेंट डेमोग्राफी और मांग है। चलिए विस्तार से जानते है इन पांच स्तम्भ के बारे में। 

1 अर्थव्यवस्था (Economy)

इसमें भारत की economy को  मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है। ये सिर्फ धीरे-धीरे सुधार की बात नहीं करता बल्कि एक बड़े बदलाव की बात करता है

2 बुनियादी ढांचा (Infrastructure)

इसमें मोदी जी ने बताया कि हमे ऐसे बुनियादी ढांचे की जरूरत है जो मॉडर्न भारत की पहचान बने। इसमें सड़कें, रेलवे, बिजली, और डिजिटल बुनियादी ढांचे आदि शामिल है। 

3 प्रौद्योगिकी संचालित प्रणाली (Technology-driven system)

हमें एक ऐसी प्रणाली Technology-driven system की जरूरत है जो अब अतीत के नियमों और रीति-रिवाजों के बेस पर नहीं बल्कि जो 21वीं सदी के सपनों को साकार ( actualizes) करे। यानी सीधे शब्दों में भारत में Technology पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए 

4 लोकतंत्र (Democracy)

भारत एक democracy देश है और ये स्तम्भ एक vibrant और healthy democracy के बारे में है जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक एनर्जी प्रोवाइड करता है। 

5 मांग (Demand)

डिमांड और सप्लाई हमारे देश की इकॉनमी का एक asset है। Covid-hit economy को फिर से revive करने के लिए प्रधानमंत्री ने new financial incentives की अन्नोउंसमेंट्स की है। ये incentives,  earlier announced packages का addition है जो total combined incentive का लगभग 20 लाख करोड़ रुपये है। 

Atmanirbhar Bharat Abhiyan Scheme Amount

1 आत्मनिर्भर भारत अभियान 1.0

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह दामोदर मोदी जी ने 13 मई 2020 को आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की थी। इसके तहत निम्नलिखित योजनाएं आती है। जैसे:- 

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)
  • पीएम स्वनिधि योजना
  • वन नेशन वन कार्ड
  • नाबार्ड पुनः-वित्तपोषण समर्थन (NABARD Re-finance Support)
  • किसान क्रेडिट कार्ड 

2 आत्मनिर्भर भारत अभियान 2.0

आत्मनिर्भर भारत अभियान 2.0 के तहत आने वाली योजनाओं की अनाउंसमेंट 12 अक्टूबर 2020 को की गई। जिसकी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। 

  • आत्मनिर्भर भारत अभियान 2.0 के तहत अन्नोउंस किया गया कि LTC voucher schemes को जल्द लॉन्च किया जाएगा। 
  • इसके तहत SBI Utsav Cards को भी distributed किया जाएगा। 
  • सड़क परिवहन मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय को आत्मनिर्भर भारत अभियान 2.0 के तहत 25,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त पूंजीगत व्यय (Additional capital expenditure) दिया गया। 
  • इसके साथ ही भारत के 11 राज्यों को बिना ब्याज के लोन (interest-free loan) तौर पर 3,621 करोड़ रुपये Capital expenditure यानी पूंजीगत व्यय के मजूर किए गए है। 

3 आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0

आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 के तहत सरकार ने निम्लिखित योजनाओं को अन्नोउंस किया है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई। 

  • Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS)
  • उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)
  • परफॉर्मेंस सिक्योरिटी में कमी (Reduction in Performance Security)
  • कर राहत (Tax Relief)
  • NIIF में इक्विटी निवेश
  • उर्वरक सब्सिडी (Fertilizer Subsidy)
  • PM गरीब कल्याण रोजगार योजना
  • EXIM बैंक के लिए निधि
  • पूंजी एवं औद्योगिक व्यय (Capital and Industrial Expenditure)
  • COVID-19 Vaccine Development Grant 

ALSO READ:

CG Yuva Swarojgar Yojana

PM Garib Kalyan Yojana

आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़े कुछ प्रश्न: 

1. आत्मनिर्भर भारत योजना का बजट क्या है?

इस अभियान को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 मई, 2020 को शुरू किया गया था। मोदी जी ने भारत में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए लगभग 20 लाख करोड़ रुपये पैकेज की अन्नोउंसमेन्ट की थी। जिससे लगो की आर्थिक सहायता की गई थी। ये पैकेज सकल घरेलू उत्पाद के 10% के बराबर ही। 

 2. इस अभियान का भारत पर क्या प्रभाव पड़ा है?

आत्मनिर्भर भारत अभियान का भारत पर अभी शुरुआती प्रभाव पड़ रहा है। इस अभियान के कुछ संभावित पॉजिटिव प्रभावों में शामिल हैं। जैसे:- आर्थिक विकास में वृद्धि, रोजगार के अवसर में वृद्धि, आयात पर निर्भरता में कमी आदि।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top