CG Yuva Swarojgar Yojana 2024: छत्तीसगढ़ के युवाओं को 2 लाख से 25 लाख तक का लोन दे रही है सरकार

CG Yuva Swarojgar Yojana
CG Yuva Swarojgar Yojana 2024

CG Yuva Swarojgar Yojana 2024: इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी। सीजी युवा स्वरोजगार योजना को छत्तीसगढ़ युवा स्वरोजगार योजना भी कहते है। राज्य के युवाओ को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना किया था। 

इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के युवाओ को लोन देती है ताकि वे अपना स्वंय का काम शुरू कर सकें।  सीजी युवा स्वरोजगार योजना में लगभग राशि 25 लाख रुपये तक का अधिकतम लोन राज्य के युवाओं को मैन्युफैक्चरिंग उद्यम के लिए दिया जाता है। वही service sector में लगभग 10 लाख रुपये का लोन और  business sector में 2 लाख रुपये तक दिया जाता है। 

इस लोन की सहायता से राज्य के युवा अपनी पसंद के रोजगार, या व्यापार शुरू कर सकते है। यदि आप भी अपना स्वंय का काम शुरू करना चाहते है तो आप भी  CG Yuva Swarojgar Yojana 2024 के लिए अप्लाई कर सकते है। 

Overview of CG Yuva Swarojgar Yojana 2024

योजना का नामसीजी युवा स्वरोजगार योजना 2024
शुरुआतमुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा
उद्देश्यछत्तीसगढ़ के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और आर्थिक मदद प्रदान करना
लोन राशिमैन्युफैक्चरिंग उद्यम: अधिकतम 25 लाख रुपये,
सर्विस सेक्टर: अधिकतम 10 लाख रुपये,
बिजनेस सेक्टर: अधिकतम 2 लाख रुपये
पात्रता मापदंडछत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी, आयु: 18 से 35 साल, न्यूनतम 8वीं कक्षा पास, बैंक खाता होना चाहिए, परिवार की सलाना कमाई 3 लाख रुपये से ज्यादा, एक परिवार से एक ही सदस्य पात्र, बेरोजगार युवा और युवतियां पात्र, राष्ट्रीय बैंक, वित्तीय संस्था या सहकारी बैंक के डिफॉल्टर नहीं
आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, रेजिडेंस सर्टिफिकेट, मोबाइल नंबर, पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बीपीएल राशन कार्ड, एजुकेशन सर्टिफिकेट
लाभअनुसूचित जाति, जनजाति, नक्सल परिवार, पिछड़ा वर्ग, महिला और रिटायर्ड फौजी को आयु सीमा में 5 साल की छूट, फ्री में आवेदन, रोजगार के अवसर, स्वंय का काम शुरू करने की सुविधा, 2 लाख से 25 लाख रुपये तक का लोन,आर्थिक स्थिति में सुधार
गैरकानूनी व्यापारमांस बिक्री, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले व्यापार, मछली पालन, मुर्गी पालन, रेशम पालन, बकरी पालन, सुअर पालन, तंबाकू उत्पाद, शराब का व्यापार
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रियाजिला उद्योग या व्यापार केंद्र के ऑफिस में 
बैंक के जरिए आवेदनसंबंधित बैंक में जाकर आवेदन

CG Yuva Swarojgar Yojana का उद्देश्य 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके जरिए गाँव और शहरो में रहने वाले युवाओं को रोजगार मिलेगा। वे अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते है। यह योजना युवाओं को अपना काम शुरू करने के लिए आर्थिक मदद करती है ताकि भविष्य में वे स्वंय के पैरो पर खड़ा हो सके और भारत के विकास में अपना योगदान दे। 

ALSO READ:

Mahtari Vandana Yojana

PM Garib Kalyan Yojana

CG Yuva Swarojgar Yojana Documents

सीजी युवा स्वरोजगार योजना में अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स का होना बहुत जरूरी है। जैसे:- 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • रेजिडेंस सर्टिफिकेट 
  • मोबाइल नम्बर
  • पहचान पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट 

CG Yuva Swarojgar Yojana Eligibility

छत्तीसगढ़ युवा स्वरोजगार योजना के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है। इस पात्रता के अनुसार ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते है। 

  • केवल छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी युवा ही इसका पात्र है। 
  • जिस लाभार्थी की उम्र 18 साल से 35 साल के बीच है वो इस योजना का पात्र है। 
  • इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपके पास कम से कम आठवीं कक्षा पास होने प्रमाण होना चाहिए। 
  • आपके पास बैंक का खाता होना चाहिए। 
  • जिस युवा के परिवार की सलाना कमाई 3 लाख से ज्यादा है केवल वे ही इस योजना पात्र है।
  • इस योजना का लाभ केवल एक परिवार के एक सदस्य को ही मिलेगा।  
  • इस योजना में राज्य के जो युवा और युवतियां बेरोजगार है वे दोनों ही इसके पात्र है।
  •  जो युवा राष्ट्रीय बैंक, किसी वित्तीय संस्था, या सहकारी बैंक का डिफॉल्टर declared है वे इस योजना के पात्र नहीं है।  

CG Yuva Swarojgar Yojana Benefits

छत्तीसगढ़ युवा स्वरोजगार योजना के बहुत से लाभ है। जिनकी जानकर नीचे विस्तार से दी गई है। 

  • इस योजना में अनुसूचित जाति, जनजाति, नक्सल परिवार के सदस्य, पिछड़ा वर्ग, महिला और रिटायर्ड फौजी के लिए आयु सीमा में सरकार ने 5 साल की छूट दी है। 
  • इस योजना में आप फ्री में अप्लाई कर सकते है। 
  • इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। 
  • छत्तीसगढ़ के युवा खुद का भी काम शुरू कर सकते है। 
  • इस योजना में पात्र नागरिक को 2 लाख रुपये से लेकर कुल 25 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। 
  • छत्तीसगढ़ युवा स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। 

CG Yuva Swarojgar Yojana में इन गैरकानूनी व्यापार करने की मनाही 

सीजी युवा स्वरोजगार योजना में गैरकानूनी व्यापार करने की मनाही है। जैसे:- 

  • इस योजना में मीट बिक्री जैसे व्यापार करने की मनाही है। इसमें व्यापार में मीट पैकिंग, डिब्बाबंदी या मांसाहारी पदार्थों को बेचना शामिल है।
  • जो व्यापार पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते है वे भी इसमें शामिल नहीं है। जैसे:- 20 माइक्रोन से कम मोटी पॉलिथिन बैग या recycled plastic  प्रोडक्ट्स 
  • मछली पालन, मुर्गी पालन, रेशम पालन, और सुअर पालन जैसे पशुपालन व्यापार भी इस योजना में शामिल नहीं हैं।
  • छत्तीसगढ़ युवा स्वरोजगार योजना के तहत तंबाकू उत्पाद के व्यापार पर भी सरकार ने रोक लगाई है। इसमें बीड़ी, पान मसाला, सिगार, सिगरेट और तंबाकू जैसे प्रोडक्ट्स की बिक्री शामिल है। साथ ही ऐसे होटल या ढाबे जो शराब का व्यापार करते है वे भी इसमें शामिल हैं।

CG Yuva Swarojgar Yojana Buisness List 

बिजनेस प्रकारबिजनेस गतिविधि
जनरल स्टोर्सविभिन्न घरेलू और व्यक्तिगत उपयोग की वस्तुएं बेचना
कंप्यूटर सेंटरकंप्यूटर सेवाएं प्रदान करना, जैसे टाइपिंग, प्रिंटिंग, आदि
मोटर सायकल रिपेयरिंग व सर्विसिंगमोटर साइकिल की मरम्मत और सर्विसिंग
कार रिपेयरिंग व सर्विसिंगकार की मरम्मत और सर्विसिंग
टेंट हाउसशादी, पार्टी और अन्य आयोजनों के लिए टेंट और सजावट की सेवाएं
सिलाई सेंटरकपड़े सिलाई और मरम्मत सेवाएं
फ्लाई ऐश ब्रिक्सफ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण
थैला निर्माणबैग और थैले बनाना और बेचना
फेसिंग तार निर्माणफेसिंग तार निर्माण और बिक्री
मिनी राईस मिलचावल प्रोसेसिंग और पैकेजिंग
अचार, पापड़, बड़ी निर्माणअचार, पापड़, बड़ी बनाना और बेचना
फलों और सब्जियों की खेतीमौसमी फलों और सब्जियों की खेती
मसाला उत्पादनहल्दी, मिर्च, धनिया आदि मसालों की खेती
पशुपालनगाय, भैंस, बकरी, भेड़ आदि का पालन और उत्पादन
मधुमक्खी पालनमधुमक्खी पालन और शहद उत्पादन
हस्तशिल्पबेल मेटल, टेराकोटा, लकड़ी का काम, आदि हस्तशिल्प उत्पादन
खाद्य प्रसंस्करणफल, सब्जी और अनाज का प्रसंस्करण और पैकेजिंग
वस्त्र उद्योगकपड़े, परिधान और अन्य कपड़ा उत्पादों का उत्पादन
निर्माणभवन, सड़क, पुल आदि का निर्माण
पर्यटनहोटल, रेस्टोरेंट, गाइड सेवाएं प्रदान करना
आईटी और सॉफ्टवेयरवेब डेवलपमेंट, मोबाइल ऐप डेवलपमेंट, डेटा एनालिटिक्स
शिक्षास्कूल, कॉलेज, प्रशिक्षण केंद्र
स्वास्थ्य सेवाअस्पताल, क्लिनिक, नर्सिंग होम
वित्तीय सेवाएंबैंक, बीमा कंपनियां, माइक्रोफाइनेंस संस्थान
कानूनी सेवाएंवकील या कानूनी सलाहकार के रूप में कार्य

ALSO READ:

Bihar B.Ed Loan Yojana

PM Kisan 17th Installment

CG Yuva Swarojgar Yojana 2024 Online Apply

सीवी युवा स्वरोजगार योजना में अभी तक ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा नहीं है। इस योजना में आपको ऑफलाइन ही अप्लाई करना होगा। 

  • सीवी युवा स्वरोजगार योजना यानी छत्तीसगढ़ युवा स्वरोजगार योजना में ऑफलाइन  करने के लिए आपको आपमें जिले के उद्योग या व्यापार केंद्र के ऑफिस में जाना है। 
  • वहां का अधिकारी आपको इस योजना में अप्लाई करने के लिए एक फॉर्म देगा। 
  • आपको इस फॉर्म को बहुत ध्यान से भरना है और सभी दस्तावेज जमा करने है। 
  • अब अधिकारी आपके दस्तावेज और फॉर्म में भरी जानकारी को वेरीफाई करेगा। 
  • यदि सारी जानकारी, दस्तावेज और पात्रता वेरीफाई हो जाते है तो कुछ दिनों अंदर आपके खाते में लोन की राशि आ जाएगी। 

Yuva Swarojgar Yojana में Bank के जरिए अप्लाई कैसे करें?

आप इस योजना में डायरेक्ट बैंक के जरिए भी अप्लाई  कर सकते है। 

  •  इसके लिए आपको जिस बैंक में आपका खाता है उसमे जाना है। 
  • बैंक के अधिकारी से आपको युवा स्वरोजगार योजना का फार्म लेना है। 
  • अब आपको इस फॉर्म को भरना है और अपने सभी दस्तावेज जमा करने है। 
  • सारी जानकारी वेरीफाई होने के बाद लोन की राशि आपके खाते में आ जाएगी। 

यदि आप अपना खुद का व्यापार शुरू करना चाहते है तो आप ऊपर दिए  फॉलो करके इस योजना के लिए  सकते है। आप टोल फ्री नंबर 07712221039 पर कॉल भी CG Yuva Swarojgar Yojana 2024 में बारे में जान सकते है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top