Paise Kamane Wala App: घर बैठे मोबाइल ऐप्प से कमाए 25000 तक की धन राशि

Paise Kamane Wala App
Paise Kamane Wala App

आज कल हर कोई इंटरनट पर Paise Kamane Wala App के बारे में सर्च कर रहे है। ताकि वे घर बैठे बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकें। आज के समय में खर्चे इतने है कि लोग हर जगह से पैसे कमाना चाहता है। पहले ये सब सम्भ नहीं था। परन्तु वर्तमान में अब कुछ संभव है। आज के इस डिजिटल समय में ऐसी ऐप्स है जिनसे आप घर बैठे पैसा कमा सकते है। 

आप फ्रीलांसिंग, बरांडिंग, मार्केटिंग, रेसेल्लिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग आदि के जरिए पैसे कमा सकते है। इतना ही नहीं आप ऑनलाइन गेम खेलकर भी एक दिन में लाखो रुपए कमा सकते है। चलिए विस्तार से जानते है वो Paise Kamane Wala App कौन सा है जिससे आप ऑनलाइन और घर बैठे पैसे कमा सकते है। 

Top 5 Paise Kamane Wala App

1. YouTube

YouTube के समय की सबसे ज्यादा फेमस ऐप है। आप इस पर अपना चैनल बनाकर इस पर लाखो रुपए कमा सकते है। ये एक ऐसी ऐप है जिस पर आप कंटेंट क्रिएशन वीडियो अपलोड कर सकते है। आप किड्स, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट, और कॉमेडी आदि पर वीडियो बना सकते है। आप वीडियो अपने यूजर के इंटरेस्ट के अनुसार ही बनानी चाहिए। हफ्ते कम से कम दो वीडियो जरूर अपलोड करें। 

इसमें आपको किसी भी तरह की इन्वस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है। आपको अपने YouTube app में अपनी प्रोफाइल वाले सेक्शन में क्रिएट चैनल ऑप्शन में जाकर अपना चैनल बनाना है। आप YouTube से AdSense Monetization, Affiliate Marketing और Sponsored Content के जरिए पैसा कमा सकते है। 

2. Google Pay

Google Pay में हम पैसे का लेन देन करते है। इसके आने से हमारी जिंदगी काफी हद तक सरल हो गई है।  आप हर जगह Google Pay से पेमेंट कर सकते है। यहाँ तक कि अब बैंको में भी काफी देर तक नहीं खड़ा रहना पड़ता।

यदि आपके फ़ोन में  Google Pay है तो आप इसके जरिए भी पैसे कमा सकते है। आप Google Pay रेफरल बोनस 201 रुपए और कैशबैक के जरिए पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन ट्रांस्जक्शन और बिल भरके के भी कमीशन के तोर पर पैसे कमा सकते है।  

3. Upstox India

ये एक ट्रेडिंग ऐप है। ये भारत की नंबर वन और 100 % लीगल और सेफ ऐप है। आप इसमें ट्रेडिंग, इन्वेस्टमेंट और रेफर के जरिए पैसे कमा सकते है। Upstox India के रेफर लिंक को शेयर करके आप 400 रुपए से 800 रुपए तक कमा सकते है। आप इसमें पैसा इन्वेस्ट करके 4 गुना से भी ज्यादा पैसा कमा सकते है। इसमें आप हर रोज 700 रुपए से 2200 रुपए तक पैसा कमा सकते है। आप इस ऐप को फ्री में डाउनलोड कर सकते है। 

4. Dream11

Dream11 एक गेमिंग ऐप है। ये भारत की सबसे ज्यादा फैंटेसी गेम खेलने वाली ऐप है। आप इसमें गेम खेलकर हर रोज लाख रुपए कमा सकते है। आप इसकी स्पोर्ट्स गेम में पार्टिसिपेट कर सकते है और रियल कैश गेम खेल सकते है। ये 100 % सेफ और लीगल ऐप है। Dream11 को अब तक 100 मिलियन यूजर डाउनलोड कर चुके है। आप इसमें फूटबाल, कब्बडी, हैडबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट और वॉलीबॉल जैसे कई गेम खेल सकते है।   

Dream11 पर अब तक लाखो यूजर गेम्स खेलकर लाखो करोडो रुपए कमा चुके है। इसमें आपको इंस्टेंट और सेफ पेमेंट मोड्स मिलते है। जीत का पैसा सीधे आपके खाते में आता है। 

5. Meesho

मीशो एक ई कॉमर्स वेबसाइट है। आज के समय में ये इतनी फेमस है कि ये ऐप आपको हर किसी के फ़ोन में मिलेगी। आप मीशो पर ऑनलाइन घर बैठे हर महीने ₹25000 या उससे ज्यादा भी कमा सकते है। आप इस पर अपना रेसेल्लिंग बिजनेस शुरू कर सकते है।  रेसेल्लिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक भी रूपया इन्वेस्ट नहीं करना है। आप मीशो में हर रोज 300 रुपए से 800 रुपए के बेच पैसे कमा सकते है। 

इनके अलावा और भी बहुत सीPaise Kamane Wala App जिनके बारे में आप नीचे टेबल में देख सकते है। 

Ser. No. AppsDownoad link
MPL Prohttps://www.mpl.live/ 
FieWin Apphttps://fiewin.co/ 
Big Cash Livehttps://www.bigcash.live/ 
Instagramhttps://www.instagram.com/ 
10 Sikka Pro Apphttps://sikkaapp.in/ 

ALSO READ:

Instagram Captions for Boys

UP ITI Admission 2024

Insta User Name For Boys

UKPSC Prelims Admit Card 2024

Paise Kamane Wala App से जुड़े कुछ प्रश्न: 

1. मोबाइल से Paise Kamane Wala App कौन सा है? 

आप मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। इसके लिए मोबाइल ऐप्स को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। ये ऐप है:- होबीगेम्स, पॉकेट मनी, पेटीएम मोबाइल, गूगल पे, मीशो, शेयरचैट ऐप, ड्रीम 11, बिग टाइम कैश, कुरेका क्विज़, बाज़ी नाउ ऐप, फ़ाइवर फ्रीलांस ऐप, कैश करो, ज़ूपी गोल्ड, गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स, ट्रू बैलेंस, स्वैगबक्स, टास्कबक्स ऐप और टेलीग्राम आदि। 

2. बिना इन्वेस्टमेन्ट के पैसा कैसे कमाए?

आप बिना इन्वेस्टमेंट के फ्रीलांसिंग, कंटेंट राइटिंग, ब्लॉगिंग, ब्रांडिंग, प्रमोशन, मार्केटिंग, रेसेल्लिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, आदि के जरिए पैसा कमा सकते है। 

3. गेम खेल कर पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है और इनसे पैसे कैसे कमाते है?

गेम खेल कर पैसे कमाने वाला ऐप बिग कैश, एमपीएल, विंजो, जूपी, ड्रीम 11, लूडो किंग, रश, तीन पत्ती आदि है। ये सभी रियल कैश गेम है। आप इनमे गेम खेलकर डेली लाखो रुपए कमा सकते है। आपको पहले किसी भी ट्रस्टी गेमिंग ऐप को डाउनलोड करना है। 
उसके बाद अपना अकाउंट रजिस्टर करना है। आगे आपको अपनी पसंद की किसी भी गेम को सेलेक्ट करना है और उसके डेली टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। फिर आपको सभी नियमो के अनुसार गेम खेलना है। यदि आप जीत जाते है तो जीत की रकम तुरंत आपके खाते में आ जाती है।  

निष्कर्ष 

आज की इस पोस्ट में हमने आपको Paise Kamane Wala App के बारे में जानकारी दी है। जिनके जरिए आप पार्ट टाइम कहीं पर भी और किसी भी समय पैसे कमा सकते है। ये सभी भारत की नंबर वन, ट्रस्टी और लीगल ऐप है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top