Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 के तहत 50 हजार युवाओं को मुफ्त में मिलेंगी ट्रेनिंग

Rail Kaushal Vikas Yojana
Rail Kaushal Vikas Yojana 2024

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 रेल कौशल विकास योजना यानी RKVY को 17 सितंबर 2021 को लागू किया गया था। इस योजना को रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने लागू किया था। इस योजना के तहत युवाओ को सरकार फ्री में कोर्स कराती है। ताकि ये युवा आत्मनिर्भर और मजबूत बने और आगे चलकर अपने लिए रोजगार ढूंढ़ सके। 

इस योजना में लगभग 16 कोर्स की ट्रेनिंग इन युवाओ को दी जाती है। ये ट्रेनिंग 3 सप्ताह यानी कम से कम 100 घंटे की होगी। जो युवा लिखित परीक्षा में 50% और प्रैक्टिकल में 60% नंबर लाता है उसे एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। इस योजना के तहत सरकार लगभग 50,000 युवाओं को ये फ्री में ट्रैनिंग दे रही है। यदि आप भी Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसकी जानकारी नीचे विस्तार में दी गई है। 

Overview of Rail Kaushal Vikas Yojana 2024

योजना का नामरेल कौशल विकास योजना 2024 (RKVY)
लॉन्च की तारीख17 अगस्त 2021
शुरू की गईमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा
उद्देश्ययुवाओं को मुफ्त Training Courses प्रदान करना ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और रोजगार पा सकें।
कोर्स डिटेल्स अवधि: 3 सप्ताह (न्यूनतम 100 घंटे), कोर्स : 16 तरह के तकनीकी क्षेत्र, प्रमाण पत्र के लिए पात्रता: लिखित परीक्षा में 50% और प्रायोगिक परीक्षा में 60% अंक
लाभार्थियों की संख्यालगभग 50,000 युवा
आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड,  निवास प्रमाण पत्र,  10वीं कक्षा की मार्कशी,  आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, चिकित्सा प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो
पात्रताभारतीय नागरिक, आयु: 18 से 35 वर्ष के बीच,  मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्थान से हाई स्कूल परीक्षा का प्रमाण पत्र, चिकित्सा प्रमाण पत्र 
लाभयुवाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार,  फ्री में कोर्स करने का अवसर, अपनी पसंद के किसी भी क्षेत्र को चुनने की स्वतंत्रता, 16 विभिन्न पाठ्यक्रम, हर राज्य के अनुसार प्रशिक्षण संस्थान,  3 हफ्तों में 100 घंटे का प्रशिक्षण
ऑनलाइन अप्लाई https://railkvy.indianrailways.gov.in/ 
ऑफलाइन अप्लाई योजना से जुड़े विभाग में (नजदीकी)

Rail Kaushal Vikas Yojana का उद्देश्य

इसका मुख्य उद्देश्य भारत के युवाओ को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। ताकि वे आत्मनिर्भर बने और अपने लिए जॉब, या व्यापार कर सके। इस योजना के तहत सरकार इसके पात्र युवाओ को फ्री में कोर्स की ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट देती हैं। 

Rail Kaushal Vikas Yojana Documents

 रेल कौशल विकास योजना में अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरूरी है। 

  • आधार कार्ड
  • रेजिडेंस सर्टिफिकेट
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट 
  • इनकम प्रूफ 
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • वोटर ID कार्ड
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी और 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Rail Kaushal Vikas Yojana Eligibility

इस योजना के लिए सरकार ने निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की है जिसके आधार पर ही आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है। 

  • इस योजना का लाभ केवल भारत का मूल निवास ही उठा सकता है। 
  • लाभार्थी की आयु सीमा सरकार ने 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या इंस्टिट्यूट का हाई स्कूल परीक्षा का सर्टिफिकेट होना चाहिए। 
  • लाभार्थी के पास उसका फिटनेस प्रमाण पत्र होना चाहिए। क्योंकि इस योजना में केवल medically fit नागरिक ही अप्लाई कर सकते है। 

ALSO READ:

Sauchalay Yojana Registration

PMEGP Loan Yojana 2024

Rail Kaushal Vikas Yojana Benefits

 रेल कौशल विकास योजना के बहुत से लाभ है जिनका फायदा आप भी अप्लाई करके उठा सकते है।

  •  इस योजना में युवाओ की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। 
  • लाभार्थी को फ्री में कोर्स करने को मिलता है। 
  • अपनी पसंद से किसी भी फील्ड को चुन सकता है। 
  • सरकार ने कुल 16 कोर्स की लिस्ट युवाओं के लिए रखी है। 
  • इस योजना के तहत लगभग 50,000 युवाओं को लाभ मिलेगा। 
  • सरकार ने हर राज्य के अनुसार ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की व्यवस्था की है। 
  • युवाओं को कुल 100 घंटे की ट्रेनिंग 3 हफ्तों में दी जाएगी। 

Rail Kaushal Vikas Yojana Trade Course List 

Sr. No.Technical Field
1AC Mechanic
2Bar Bending
3Basics of IT, S&T in Indian Railway
4Carpenter
5Communication Network & Surveillance System (CNSS)
6Computer Basics
7Concreting
8Electrical
9Electronics & Instrumentation
10Fitters
11Instrument Mechanic (Electrical & Electronic)
12Machinist
13Refrigeration & AC
14Technician Mechatronics
15Track Laying
16Welding

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Registration 

  •  रेल कौशल विकास योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इसके पोर्टल  https://railkvy.indianrailways.gov.in/ पर जाना है। 

Rail Kaushal Vikas Yojana website

  • अब आपको इसके होम पेज पर ऊपर की तरफ “Sign In/Sign Up” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
Rail Kaushal Vikas Yojana: website sign in

  • अब आपके सामने लॉगिन का फॉर्म ओपन होगा, अगर आपका अकाउंट इस पोर्टल पर नहीं है तो आपको नीचे लिखे Sign Up लिंक पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने Sign Up For Trainees (new registration) का एक फॉर्म ओपन होगा। 
Rail Kaushal Vikas Yojana sign up for trainees

  • इसमें आपको अपना first name, middle name, और last name भरना है। 
  • आगे आपको अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ, और आधार नंबर डालना है। 
  • उसके बाद आपको अपना स्ट्रांग पासवर्ड भरना है और फिर कन्फर्म पासवर्ड में same पासवर्ड डालना है। 
  • सारी जानकारी भरनी के बाद आपको हरे रंग के Sign Up बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना अकाउंट इस पोर्टल पर लॉगिन करना है जिसके बाद आपके सामने Rail Kaushal Vikas Yojana का फॉर्म ओपन हो जाएगा। 
  • इसमें आपको मांगी हुई जानकारी भरनी है और सभी दस्तावेज को अपलोड करना है। 
  • उसके बाद आपको इसे सबमिट कर देना है। सारी जानकारी वेरीफाई होने के बाद आपका नाम  रेल कौशल विकास योजना की लिस्ट में आ जाएगा। 

Rail Kaushal Vikas Yojana Offline Apply 

आप इस योजना के लिए ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 

  • अब आपको इसके होम पेज पर लाल रंग के “Apply Here/ आवेदन करे” ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

Rail Kaushal Vikas Yojana

  • जिसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा, आपको उसके नीचे लिखे To Apply Offline ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
Rail Kaushal Vikas Yojana New Apply

Rail Kaushal Vikas Yojana form

  • आपको इस फॉर्म को डाउनलोड करना है। अब आपको इस फॉर्म को ध्यान से भरना है और अपने सभी दस्तावेज अटैच करने है। 
  • उसके बाद आपको इस फॉर्म को अपने नजदीकी इस योजना के जुड़े विभाग में जमा करना हैं। 
  • वहां का अधिकारी इस फॉर्म और दस्तावेज को वेरीफाई करेगा, और सबमिट कर देगा। 
  • इस तरह से आपका नाम इस योजना की लिस्ट में आ जाएगा। 

Rail Kaushal Vikas Yojana Login 

  • रेल कौशल विकास योजना में लॉगिन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://railkvy.indianrailways.gov.in/  पर जाना है। 
  • इसके होम पेज पर ऊपर आपको Sign In वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

Rail Kaushal Vikas Yojana

  • अब आपके सामने लॉगिन फॉर्म ओपन हो जाएगा। 
Rail Kaushal Vikas Yojana sign up

  • इस फॉर्म में आपको अपनी ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना है। 
  • इसके बाद आपको हरे रंग के लॉगिन बटन पर क्लिक करना हैं। जिसके बाद आपका अकाउंट आसानी से इस पोर्टल पर लॉगिन हो जाएगा। 

Rail Kaushal Vikas Yojana Application Status कैसे चेक करें? 

  • रेल कौशल विकास योजना में Application Status चेक करने के लिए आपको इसके पोर्टल पर  https://railkvy.indianrailways.gov.in/ जाना हैं। 
  • इसके होम पेज पर पहुँचने के बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है। 

Rail Kaushal Vikas Yojana

  • अब आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, इनमे से आपको Application Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • जिसके बाद लॉगिन का फॉर्म ओपन होगा। आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है। 
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने Application Status फॉर्म ओपन हो जाएगा। 
  • आपको अपना application number डालना है जिसके बाद आप अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते है। 

ALSO READ:

LIC Vidyadhan Scholarship

Bhagya Lakshmi Yojana

Rail Kaushal Vikas Yojana Important Links 

Institute List:- इसमें सर्च बार में आपको राज्य का नाम भरना है। जिसके बाद आपके राज्य के इंस्टीट्यूट का नाम आ जाएगा। जिसमे उसका एड्रेस, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होगी।  

Trade Course List :- जिस कोर्स को आप सेलेक्ट करते है उसकी पूरी जानकरी की लिस्ट सेलेक्ट करते ही ओपन हो जाएगी। 

आशा करते है कि आपको Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 के बारे में दी गई सारी जानकारी पसंद आई होगी। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top