Haryana e-Karma Yojana 2024: मुफ्त में सीखें PHP, WordPress, Joomla, और Digital Marketing जैसे कोर्स 

Haryana e-Karma Yojana

Haryana e-Karma Yojana 2024 एक ऐसी योजना हैं जिसे हरियाणा सरकार द्वारा छात्रों की मदद के लिए लागू किया गया हैं। इस योजना के जरिए सरकार स्टूडेंट्स को PHP, WordPress, Joomla, Full Stack, Vaiana, Data Mining, Laravel, Magento, Graphic, Android, React Native, Digital Marketing और Design जैसे कोर्स फ्री में कराती हैं। ये कोर्स कोई भी स्टूडेंट कर सकता हैं चाहे वो कॉलेज पढ़ रह हो या फिर कॉलेज बीच में ही छोड़ चुका हो। 

स्टूडेंट्स इन कोर्स के लिए ट्रेनिंग दी जाती हैं। इसके लिए हरियाणा सरकार ने जगह-जगह पर ट्रेनिंग सेंटर खोले हुए हैं। इन ट्रेनिंग सेंटर अच्छे से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स  खुद का रोजगार, फ्रीलांसिंग या फिर कही पर भी जॉब कर सकते हैं।

 इन सभी ट्रेनिंग सेंटर को एप्पवर्क आईटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी Operate करती हैं।  इस योजना में राज्य के लगभग 3000 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके Haryana e-Karma Yojana 2024 online Registraion कर सकते हैं।  

Overview of Haryana e-Karma Yojana 2024 

योजना का नामहरियाणा ई-कर्मा योजना
उद्देश्यछात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में मुफ्त ट्रेनिंग पाने के लिए नौकरी के अवसरों को बढ़ाना
कोर्स लिस्ट PHP, WordPress, Joomla, Full Stack, Vaiana, Data Mining, Laravel, Magento, Graphic, Android, React Native, Digital Marketing, Design
ट्रेनिंग सेंटर हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित कई ट्रेनिंग सेंटर 
पात्रता मानदंडआयु: 18 से 30 वर्ष तक
आवास: केवल हरियाणा के निवासी
वर्तमान में कॉलेज में पढ़ रहे या छोड़ चुके छात्रों के लिए सुविधा
आवश्यक दस्तावेज़आधार कार्ड
पहचान पत्र
आय प्रमाण
आवास प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं की मार्कशीट)
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र)
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
पासपोर्ट साइज फोटो
ऑफिसियल वेबसाइट  https://ekarmaindia.com/

Haryana e-Karma Yojana का उद्देश्य 

हरियाणा ईकर्मा योजना एक ऐसी योजना हैं जिसके जरिए हरियाणा के बहुत से स्टूडेंट्स को फ्री में कोर्स करने को मिलेंगे। जिससे उनके लिए नौकरी के अवसर भी बढ़ेंगे। स्टूडेंट्स अपनी मर्जी से किसी भी कोर्स को चुन सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने में मदद करना हैं।  सके साथ इसका उद्देश्य हरियाणा में बेरोजगारी को कम करना और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना हैं।  

ALSO READ:

PM Vishwakarma Yojana Application 2024: पाएं 3 से 15 लाख रुपये तक का लाभ, जानें पूरा प्रोसेस 

Bihar Labour Card Online Registration 2024 शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

Haryana e-Karma Yojana Current Training Locations

No.LocationTraining Centre Address
1PanchkulaEKarma Training Centre, Govt. Post Graduate College, Sector – 1, Panchkula
2KarnalEKarma Training Centre, Pt. Chiranji Lal Sharma Govt. P.G. College, Urban Estate, Sector 14, Karnal, Haryana 132001
3HisarEKarma Training Centre, Govt. Post Graduate College, Rajgarh Rd, B&R Colony, Hisar, Haryana 125001
4FaridabadEKarma Training Centre, Pt. Jawahar Lal Nehru Government College, Sector 16A, Faridabad, Haryana 121002
5GurugramEKarma Training Centre, Dronacharya Government College (D.S.D), Subhash Nagar, Sector 12, Gurugram, Haryana 122001

Haryana e-Karma Yojana Eligibilty

हरियाणा ईकर्मा योजना में अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए। जैसे:- 

  • योजना में अप्लाई करने वाली की उम्र 18 साल  से लेकर 30 साल के बीच में होना चाहिए। 
  • इस योजना में केवल हरियाणा के मूल निवासी ही अप्लाई कर सकते हैं।
  • जो स्टूडेंट्स कॉलेज में अभी भी पढ़ रहे या जो कॉलेज की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ चुकें हैं वे स्टूडेंट्स भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Haryana e-Karma Yojana Documents

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • इनकम प्रूफ 
  • रेजीडेन्स सर्टिफिकेट 
  • आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं की मार्कशीट)
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (Educational Qualification Certificate)
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Haryana e-Karma Yojana Course List 

Haryana e-Karma Yojana  के तहत आने वाले Course की List नीचे टेबल में दी गई हैं। 

No.Course Name
1PHP
2WordPress
3Joomla
4Full Stack
5Vaiana
6Data Mining
7Laravel
8Magento
9Graphic
10Android
11React Native
12Digital Marketing
13Design

Haryana e-Karma Yojana Login 

  • अगर आपने पहले से ही हरियाणा ईकर्मा योजना के पोर्टल  https://ekarmaindia.com/ पर Registraion किया हुआ हैं तो आपको इसके होम पेज पर login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।  
e- karma yojna portal
  • आपको आपको उसमे अपना username और password डालना हैं और लॉगिन पर क्लिक करना हैं। 
Haryana e-karma yojna Login
  • परन्तु अगर अपने अभी तक इस पोर्टल पर Registraion नहीं किया हैं तो आप नीचे दिए स्टेप्स को फोलो करके आसानी से Registration कर सकते हैं। 

Haryana e-Karma Yojana 2024 Online Registraion 

  • हरियाणा e-Karma योजना का में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://ekarmaindia.com/ पर जाना हैं। 
Haryana e-karma yojna website

  • अब इसके होम पेज पर आपको संतरी रंग के बटन में Join EKarma लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना हैं। 
e-karma yojna website

  • अब आपके सामने “Students Enrolment Form eKarma Training Program” का एक फॉर्म ओपन होगा। आपको इस फॉर्म में अपनी फोटो लगानी हैं। 
enrollment form

  • आपको इसमें अपना centre choose करना हैं। इसके बाद अपना पूरा नाम, फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी, पिता या पति का नाम, माँ का नाम, गॉर्डियन नाम, गॉर्डियन  का फ़ोन नंबर, और पिता की ईमेल आईडी की जानकारी भरनी हैं। 
  • अब आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करना हैं, उसके बाद जिले का नाम, शहर का नाम, एड्रेस, पिनकोड, और क्या आप हरियाणा के निवासी है, की जानकारी भरनी हैं। 

  • आगे आपको आधार आईडी, आधार आईडी नंबर, /जन्म की तारीख, लिंग, Caste/जाति, और धर्म की जानकारी भरनी हैं।
  • अब क्वालिफकेशन का फॉर्म आएगा, आपको उसमे अपने College/University/विश्वविद्यालय, कॉलेज का नाम, कोर्स, Passing Year, Total Marks/कुल मार्क, Obtained Marks/मार्क प्राप्त किया, और Percentage की जानकारी भरनी हैं।  
qualification detail

  • अब आपको Preference of Courses (Top3) options को भरना हैं। 
preference of courses

  • इसके बाद आपको TERMS & CONDITIONS के फॉर्म को ध्यान से पढ़ना हैं और नीचे की तरफ टिक कर देना हैं, इसका मतलब आप सभी TERMS & CONDITIONS को मानते हैं। 
TERMS & CONDITIONS

  • TERMS & CONDITIONS को एक्सेप्ट करने के बाद आपको नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करके इसे सबमिट करना हैं। 
  • इस तरह से रजिस्ट्रेशन का सारा प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा। 
  • अब आपको उसी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से लॉगिन करना हैं। जिसके तुरंत बाद हरियाणा ई-कर्मा योजना का पोर्टल आपके सामने ओपन हो जाएगा। 

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Haryana e-Karma Yojana 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

ALSO READ:

PM Mudra Loan Yojana 2024: पाएं 50,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक का लोन, वो भी कम ब्याज दर पर 

Bihar Labour Card Online Registration 2024 शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top