PM Vishwakarma Yojana Application 2024: पाएं 3 से 15 लाख रुपये तक का लाभ, जानें पूरा प्रोसेस 

PM Vishwakarma Yojana Application
PM Vishwakarma Yojana Application 2024

PM Vishwakarma Yojana Application 2024: पीएम विश्वकर्मा योजना को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी जी के द्वारा 17 सितम्बर 2023 को लागू किया गया था। इस योजना को विश्वकर्मा समुदाय सभी जातियों के कारीगरों और शिल्पकारों को उनका खुद का रोजगार शुरू करने में मदद करती हैं। इसमें कारीगरों को हर रोज 500 रुपए दिए जाते है और साथ में उन्हें कोचिंग और ट्रेनिंग भी देती हैं। 

इतना ही नहीं लगभग 15000 रुपए कारीगरों को टूल किट खरीदने के लिए दिए जाते हैं। केंद्र सरकार इन कारीगरों को उनका खुद का काम शुरू करने के लिए 100000 रुपए से 300000 रुपए तक का लोन दिया जाता हैं। इस योजना के तहत सरकार, लोन लेने वालो को 5% ब्याज दर और  8% की ब्याज सब्सिडी देती हैं। इससे अगले स्टेप में कारीगर 200000 रुपए तक का लोन भी ले सकता हैं।

 लेकिन ये सब लाभ केवल इसके पात्र कारीगर को ही मिल सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं PM Vishwakarma Yojana Application 2024 के बारे में। 

Overview of PM Vishwakarma Yojana Application 2024

योजना का नामपीएम विश्वकर्मा योजना
कब शुरू हुई17 सितम्बर 2023
किसने शुरू कीप्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी
उद्देश्यविश्वकर्मा समुदाय की लगभग सभी जातियों को खुद का काम शुरू में उनकी मदद करना और उनके कामकाजी क्षेत्र में सही ट्रेनिंग देना
लोनपहला स्टेप: 100000 रुपए से 300000 रुपए , दूसरा स्टेप: 200000 रुपए
ब्याज5% ब्याज दर और 8% की ब्याज सब्सिडी
लाभार्थीबढ़ई (सुथार), नाव बनाने वाला, शस्त्रकार, लोहार, हथौड़ा और उपकरण बनाने वाला, ताला बनाने वाला, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार (मूर्तिकार)/ पत्थर खोदने वाला/ पत्थर तोड़ने वाला, चर्मकार (चर्मकार)/ जूता बनाने वाला/ जूता बनाने का शिल्पकार, राजमिस्त्री, टोकरी बनाने वाला/ टोकरी बुनने वाला: चटाई बनाने वाला/ कयर बुनने वाला/ झाड़ू बनाने वाला, गुड़िया और खिलौना बनाने वाला (पारंपरिक), नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी और मछली का जाल बनाने वाला।
पात्रताउम्र 18 साल, 5 सालों में कारीगर ने केंद्र या राज्य सरकार की किसी ऐसी लोन योजना का फायदा नहीं उठाया हो, योजना का फायदा परिवार के एक सदस्य को ही मिल सकता हैं,
डाक्यूमेंट्समोबाइल नंबरजाति प्रमाणपत्रपासपोर्ट साइज फोटोबैंक अकाउंट पासबुकरेजिडेंस सर्टिफिकेटआईडी प्रूफ: आधार कार्ड और पैन कार्ड
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmvishwakarma.gov.in/

ALSO READ:

PM Svanidhi Yojana 2024: सरकार दे रही 50,000 रुपए तक का लोन छोटे बिजनेस के लिए, यहां करें आवेदन

Bihar Labour Card Online Registration 2024 शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

PM Vishwakarma Yojana का उद्देश्य 

पीएम विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य विश्वकर्मा समुदाय की लगभग सभी जातियों को खुद का काम शुरू में उनकी मदद करना और उनके कामकाजी क्षेत्र में सही ट्रेनिंग देना है। इस योजना में  कोचिंग या ट्रेनिंग के लिए जिन शिल्पकारों के पास पैसे नहीं हैं। सरकार उनकी आर्थिक सहायता भी करती हैं। इस योजना में 8 तरह के कारीगर और शिल्पकार इस योजना के लिए पात्र हैं। 

पीएम विश्वकर्मा योजना के पात्र कारीगर और शिल्पकार

  • बढ़ई (सुथार), 
  • नाव बनाने वाला,
  • शस्त्रकार, लोहार,
  • हथौड़ा और उपकरण बनाने वाला, ताला बनाने वाला, 
  • सुनार, 
  • कुम्हार, 
  • मूर्तिकार (मूर्तिकार)/ पत्थर खोदने वाला/ पत्थर तोड़ने वाला, 
  • चर्मकार (चर्मकार)/ जूता बनाने वाला/ जूता बनाने का शिल्पकार,
  • राजमिस्त्री, टोकरी बनाने वाला/ टोकरी बुनने वाला: चटाई बनाने वाला/ कयर बुनने वाला/ झाड़ू बनाने वाला, 
  • गुड़िया और खिलौना बनाने वाला (पारंपरिक), 
  • नाई, 
  • मालाकार, 
  • धोबी, 
  • दर्जी और मछली का जाल बनाने वाला।

PM Vishwakarma Yojana Eligibility 

  • इस योजना का लाभ उठाने के के आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए। 
  • रजिस्ट्रेशन के समय कारीगर उसी काम में लगा होना चाहिए। 
  • पिछले 5 सालों में कारीगर ने केंद्र या राज्य सरकार की किसी ऐसी लोन योजना का फायदा नहीं उठाया हो जो खुद का रोजगार शुरू करने या व्यापार को बढ़ाने के लिए चलाई जाती है। जैसे:- PMEGP, PM SVANidhi, Mudra
  • पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए, वो कारीगर या शिल्पकार रजिस्ट्रेशन कर सकता है जो हथियारों और औजारों से काम करता है और अपने परिवार के पारंपरिक व्यापार में से किसी एक से जुड़ा हुआ है। ये व्यापार असंगठित (unorganized sector) क्षेत्र में आते हैं और वह व्यक्ति खुद का रोजगार करता है। 
  • इस योजना का रजिस्ट्रेशन और फायदा, केवल परिवार के एक सदस्य (‘परिवार’ का मतलब पति, पत्नी और अविवाहित बच्चे ) को ही मिल सकता हैं। 
  • सरकारी नौकरी करने वाले और उनके परिवार के सदस्य इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं। 

PM Vishwakarma Yojana Documents 

  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • रेजिडेंस सर्टिफिकेट 
  • आईडी प्रूफ: आधार कार्ड और पैन कार्ड

ALSO READ:

Ayushman Card Apply Online 2024: गरीबों के लिए 5 लाख तक का मुफ्त इलाज 

PM Awas Yojana New List 2024 में अपना नाम कैसे चेक करें?

PM Vishwakarma Yojana Application 2024

  • पीएम विशवकर्मा योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको इसके पोर्टल  https://pmvishwakarma.gov.in/ पर जाना हैं। 
  • इसके होम पेज पर आपको login का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना हैं। 
PM Vishwakarma Yojana Application home Page
  • लॉगिन में आपको CSC Login पर क्लिक करना हैं और CSC – View E-shram Data को सेलेक्ट करना हैं। 
Login and Register PM Vishwakarma Yojana Application
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, उसमे आपको user name, password और कैप्चा कोड डालकर Sign In करना हैं। 
Account Sign In PM Vishwakarma Yojana Application

  • CSC यूजर्स  E-Shram registered applicant की जानकारी देख सकते हैं। इसका मतलब है कि वे इनसे संपर्क कर उन्हें पीएम विश्वकर्मा योजना में रजिस्टर करा सकते हैं।
CSC Register

  • पीएम विश्वकर्मा योजना में कारीगरों को रजिस्टर करने के लिए, CSC यूजर्स को “लॉगिन” मेन्यू से “CSC – Register Artisans के  ऑप्शन को चुनना हैं। 

  • अब आपको अपना CSC यूजर नेम और पासवर्ड भरना हैं और कैप्चा कोड डालकर से लॉगिन करना हैं। 
Account Sign In PM Vishwakarma Yojana Application

  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, उसमे तीन ऑप्शन होंगे। जैसे:- क्या आपके परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी है?” और “क्या आपने स्वरोजगार/व्यवसाय विकास के लिए केंद्र या राज्य सरकार की किसी ऐसी योजना के तहत ऋण लिया है, उदाहरण के लिए PMEGP या PM स्वनिधि या मुद्रा योजना के अंतर्गत बकाया ऋण है?” में No को सेलेक्ट करना और continue ‘ बटन पर क्लिक करना हैं। 
Register Now

  • आपको आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज और कारीगर का आधार नंबर भरना हैं।
aadhar Verification
  • इसके बाद “OTP” बटन पर क्लिक करना हैं। आपके इस मोबाइल नंबर पर एक OTP कोड आएगा। आपको से वेरीफाई करना हैं। 
  • इसके बाद Aadhaar authentication के लिए biometric बटन पर क्लिक करना हैं और अपनी उंगली का निशान देना हैं। 
Aadhar Card Verification
  • अब आपके सामने personal details का एक फॉर्म ओपन होगा। आपको उसमे अपना पूरा नाम, पिता या पति का नाम, जन्मतिथि, marital status (शादीशुदा हैं या नहीं), लिंग, और Category (Gen/SC/ST/OBC) की जानकारी भरनी हैं। 
Personal Details
  • इससे आगे आपको क्या कारीगर दिव्यांगजन हैं, यदि हाँ, तो दिव्यांगजन का प्रकार चुनें, क्या कारीगर उसी राज्य में कारोबार कर रहे हैं, क्या कारीगर उसी जिले में कारोबार कर रहे हैं, क्या कारीगर अल्पसंख्यक वर्ग (Minority Category) से संबंधित हैं, यदि हाँ, तो Minority Category को सेलेक्ट करना हैं। 
  • अब कांटेक्ट डिटेल्स का पेज ओपन होगा, जिसमे आपका मोबाइल नंबर और आधार नंबर खुद-ब-खुद भर जाएंगे। अगर आपके पास पैन कार्ड है तो आपको उसका नंबर (optional) दर्ज करना हैं। 
  • अब Family detail section आएगा, अगर आपका राशन कार्ड नंबर आधार नंबर से जुड़ा हुआ है, तो राशन कार्ड नंबर और Family detail अपने आप भर जाएगी, परन्तु यदि राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है, तो परिवार की जानकारी आपको “manually add” करनी होगी।
Family Details

  • अब आपको Aadhaar Address का फॉर्म भरना हैं। इसमें आपको Aadhaar Address, राज्य, जिला, और पिन कोड की जानकारी भरनी हैं। 
Aadhar Address
  • अगर आप अब भी इसी पते पर रहते हैं तो  Current Address में “Same as Aadhaar address” पर क्लिक करना हैं यदि नहीं तो other पर क्लिक करना हैं। इसके बाद आपको अपना Current Address, राज्य, जिला, पिनकोड, ब्लॉक और ग्राम पंचायत की जानकारी भरनी हैं। 
Current Address
  • अगर कारीगर शहरी क्षेत्र से है, तो “क्या आप ग्राम पंचायत के अंतर्गत आते हैं?” में “नहीं” को सेल्क्ट करना हैं और फिर वह जिस शहरी निकाय (ULB) मे आता हैं उसका का नाम को सेलेट करना हैं। 
  • इसके बाद आपको Profession/Trade Details का फॉर्म भरना हैं। इसमें कारीगर के Profession/Trade Name, sub category, और “ क्या ये हुनर/पेशा गुरु-शिष्य परंपरा से सीखा गया पारिवारिक हुनर है” के ऑप्शन को सेलेक्ट करना हैं। 
Personal , Trade Details
  • अब आपको बिज़नेस एड्रेस में अपना सही एड्रेस का ऑप्शन सेलेक्ट करना हैं। जिसके बाद Saving Bank Detalis का फॉर्म आएगा। 
Saving Bank Details
  • आपको इसमें बैंक का नाम, IFSC Code, ब्रांच का नाम, अकाउंट नंबर, और उसके बाद अपना अकॉउंट नंबर confirm करके फिर से भरना हैं। 
  • Credit Support के सेक्शन में आपको  “Do You Want Credit Support” में yes करना हैं और ₹1,00,000 तक की राशि भरनी हैं।
Credit Support
  • लोन लेने के लिए बैंक/शाखा को सेलेक्ट करना हैं और मांगी गई सारी जानकारी ध्यान से भरनी हैं। 
  • अब आपको  Digital Incentive details में अगर UPI ID हैं तो yes और अगर नहीं हैं तो no करना हैं। UPI ID हैं तो आपको UPI ID की जानकारी और उससे जुड़ा  मोबाइल नंबर भरना हैं। 
Digital Incentive Details

  • आपको Skill Training और Tool kit से जुड़े इस योजना के फायदों को ध्यान से पढ़ना हैं। 
Skill Training

  • इसके बाद आपको Marketing Support Section में इस योजना के तहत मिलने वाली अलग अलग Marketing से related लाभों को अपने अनुसार सेलेक्ट करना हैं। 
Marketing Support

  • अब आपको Declaration details में “Terms and Conditions” को accept करना हैं और sumbit करना हैं। 
Decelaration Details

  • Submit करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा। 
Submissions

इस तरह से सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद, आप PM Vishwakarma Yojana Application 2024 आसानी से सबमिट कर कर सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top