Ayushman Card Apply Online 2024: गरीबों के लिए 5 लाख तक का मुफ्त इलाज 

Ayushman Card Apply Online
Ayushman Card Apply Online 2024

Ayushman Card Apply Online 2024: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) भारत सरकार की एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना को आयुष्मान भारत योजना भी कहते हैं। इसका उद्देश्य देश के उन गरीब लोगों को स्वास्थ्य सहायता करना हैं जो अपना इलाज कराने में असमर्थ हैं।   

Ayushman Card Apply Online के इस योजना के तहत सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े लोगो को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा करती हैं। इसके लाभार्थी को आयुष्मान गोल्डन कार्ड दिया जाता हैं। जिसे दिखाकर वे भारत के किसी भी राज्य में अपना इलाज करा सकते हैं। 

आप केवल उन्ही अस्पतालों में अपना इलाज करा सकते हैं जो इस योजना की लिस्ट में आते हैं। इस आयुष्मान भारत कार्ड को हर साल अपडेट कराना होता हैं और इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता हैं। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, जिसकी जानकारी नीचे विस्तार में दी गई हैं।  

Overview of PM-JAY

योजना का नामआयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई)
योजना का उद्देश्यगरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सहायता प्रदान करना
स्वास्थ्य बीमा राशिप्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा
लाभार्थियों को मिलने वाला कार्डआयुष्मान गोल्डन कार्ड
इलाज के लिए अस्पतालयोजना में सूचीबद्ध अस्पतालों में
कार्ड की वैधताहर साल अपडेट कराना आवश्यक, निःशुल्क
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन अप्लाई करना
योजना का शुभारंभसितंबर 2018 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा
आवश्यक दस्तावेज1. मोबाइल नंबर 
2. आधार कार्ड
 3. राशन कार्ड 
4. बैंक पासबुक
5. पासपोर्ट साइज फोटो
कवर की जाने वाली बीमारियांहृदय रोग, कैंसर, किडनी रोग, हड्डी रोग, न्यूरोलॉजिकल रोग, नेत्र संबंधी रोग, पेडियाट्रिक सर्जरी, प्रसूति और स्त्री रोग, मानसिक स्वास्थ्य
ऑफिसियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/

Ayushman Bharat Yojana का उद्देश्य

आयुष्मान जन आरोग्य योजना को सितंबर 2018 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लागू किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सहायता करना हैं। सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े लोगो का हर साल लगभग 5 लाख रुपए का मुफ्त बीमा करती हैं। ताकि भारत में सभी को स्वास्थ्य सहायता मिले और भारत एक स्वस्थ देश के रूप में उभरे। 

Ayushman Bharat Card Eligibility

  • आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई करने वाल भारत का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • जो लोग बीपीएल श्रेणी में आते हैं वे इस योजना के पात्र हैं। जैसे:- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, मजदूर, अनुसूचित जाति और जनजाति आदि 
  •  SECC डेटा की लिस्ट में आए हुए नागरिक ही इस योजना के पात्र हैं।  
  • इसके साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ रहे नागरिक इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 
  • यदि किसी परिवार में 16 से 59 वर्ष की उम्र का कोई भी पुरुष नही हैं तो वो परिवार इस भी योजना का पात्र हैं। 
  • दिव्यांग या विकलांग सदस्य इस योजना के पात्र हैं।
  • जिनकी साल की कमाई 1 लाख रुपए से कम हैं। जबकि कुछ राज्यों में आय सीमा 1.5 लाख रुपए  से लेकर 2 लाख रुपए है।

ALSO READ:

PM Svanidhi Yojana 2024: सरकार दे रही 50,000 रुपए तक का लोन छोटे बिजनेस के लिए, यहां करें आवेदन

Kanya Utthan Yojana 2024: बिहार की 1.5 करोड़ लड़कियों को जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक मिलेगा 50,000 रुपये का लाभ

PM Suryoday Yojana 2024: 1 करोड़ घरों को मिलेगी मुफ्त बिजली, जाने कैसे करें रजिस्ट्रेशन

PM Fasal Bima Yojana 2024: किसानों को मिला खराब हुई फसल का मुआवजा, ऐसे करें आवेदन

Ayushman Bharat Card Documents

 आयुष्मान भारत योजना में अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी हैं। जैसे:- 

  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो  

Ayushman Bharat Yojana में कवर की जाने वाली बीमारियां 

आयुष्मान भारत योजना में पहले 1760 बीमारियों का इलाज किया जाता था। परंतु अब  सरकार ने कुल 196 बीमारियों को इस लिस्ट से हटा दिया हैं। जिनका इलाज अब प्राइवेट अस्पताल में नहीं होगा।। ये बीमारियां हैं:- मलेरिया, मोतियाबिंद ,सर्जिकल डिलीवरी, नसबंदी और गैंग्रीन आदि। परन्तु इन बीमारियों का इलाज सरकारी अस्पताल में जरूर होगा। जो बीमारियां इस योजना में कवर होती हैं उसकी लिस्ट नीचे दी गई हैं:-

  • हृदय रोग: हृदय बाईपास सर्जरी, एंजियोप्लास्टी, स्टेंट प्रत्यारोपण, वाल्व प्रतिस्थापन
  • कैंसर: कीमोथेरेपी, विकिरण चिकित्सा, सर्जरी
  • किडनी रोग: डायलिसिस, किडनी प्रत्यारोपण
  • हड्डी रोग: हड्डी रिप्लेसमेंट, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट
  • न्यूरोलॉजिकल रोग: मस्तिष्क ट्यूमर, रीढ़ की हड्डी की सर्जरी
  • नेत्र संबंधी रोग: मोतियाबिंद सर्जरी, रेटिना सर्जरी
  • पेडियाट्रिक सर्जरी: जन्मजात दोष, बाल चिकित्सा कैंसर
  • प्रसूति और स्त्री रोग: प्रसव, सिजेरियन सेक्शन
  • मानसिक स्वास्थ्य: अवसाद, चिंता, मादक द्रव्यों का सेवन आदि 
  • बच्चो का इलाज 

Ayushman Card Apply Online 2024 

  • आपको सबसे पहले इस्की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना है। 
  • इसके होम पेज पर Am I Eligible का ऑप्शन हैं, आपको उस पर क्लिक करना हैं।
Ayushman Card Apply Online
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, उसमे आपको Beneficiary को सेल्क्ट करके अपना मोबाइल नंबर भरना है और वेरीफाई करना हैं।
Ayushman Card Apply Online
  •  वेरीफाई होने के बाद आपके इस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा। 
Ayushman Card Apply Online
  • आपको उस ओटीपी को डालकर कैप्चा कोड डालना है और लॉगिन करना हैं। 
Ayushman Card Apply Online
  • अब एक फॉर्म आएगा, आपको उसमे अपने राज्य, जिले और योजना को सेलेक्ट करना हैं। 
  • उसके बाद सर्च बाय में आपको किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना हैं।  
Ayushman Card Apply Online
  • जिसके बाद आपके सामने आयुष्मान कार्ड की लिस्ट ओपन हो जाएगी। 
  • अगर आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बना हैं तो आपको कार्ड स्टेटस में not generate लिखा हुआ दिखाई देगा।  
Ayushman Card Apply Online
  • आपको उसके साथ वाले एक्शन ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। उसके बाद आपको E-KYC का एक ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • आपको E-KYC पर क्लिक करके सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप भरनी हैं। 
  • आप जिस मेंबर का आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है उसको चुनना हैं और फिर E-KYC के वेरीफाई करना हैं। 
  • वेरीफाई होने के बाद कार्ड स्टेटस में अप्प्रूव लिखा हुआ आ जाएगा। 
  • अब आपको उस सदस्य की जिसका आप आयुष्मान कार्ड अप्लाई कर रहे हैं एक लाइव फोटो अपलोड करनी हैं। 
  • अब आपको additional ऑप्शन पर क्लिक करना हैं जिसके बाद एक फॉर्म आएगा। 
  • आपको इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी भरकर इसको सबमिट कर देना हैं। 
  • सारी जानकारी वेरीफाई होने पर आपका आयुष्मान कार्ड अप्रूव हो जाएगा। जिसके बाद आप डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

Ayushman Bharat Yojana Contact Details 

राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर14477 
ईमेल आईडी[email protected]

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको आयुष्मान भारत कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। तभी आप 5 लाख रुपए का मुफ्त बीमा करवा सकते हैं। आप ऊपर दिए स्टेप्स को फॉलो करके आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपको इस योजना में अप्लाई करने में कोई समस्या आ रही हैं तो आप टोल फ्री नंबर 14477 पर संपर्क कर सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top