LIC Vidyadhan Scholarship 2024 में स्टूडेंट्स को मिलेंगे 15,000 से  25,000 रुपए हर साल 

LIC Vidyadhan Scholarship
LIC Vidyadhan Scholarship 2024

एलआईसी ने भारत के स्टूडेंट्स को पढ़ाई में सहायता करने के लिए LIC Vidyadhan Scholarship की शुरुआत की हैं। इस स्कालरशिप को LIC HFL Vidyadhan Scholarship भी कहते हैं। यह स्कॉलरशिप उन निम्न-आय वर्ग ( lower-income group) के स्टूडेंट्स के लिए हैं जो कक्षा 11 से ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कर रहे हैं। इस स्कॉलरशिप के तहत, स्टूडेंट्स को उनकी शिक्षा के लेवल के अनुसार अधिकतम 25,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाती हैं। 

इस LIC HFL Vidyadhan Scholarship के लिए केवल वही स्टूडेंट अप्लाई कर सकता हैं जो इसका पात्र हैं।  इस पोस्ट में LIC Vidyadhan Scholarship 2024 में अप्लाई कैसे करें, पात्रता, दस्तावेज और इस Scholarship से जुड़ी लगभग सारी जानकारी देने वाले हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं इस LIC HFL Vidyadhan Scholarship के बारे में। 

Overview of LIC Vidyadhan Scholarship 2024

विषयविवरण
स्कॉलरशिप का नामLIC Vidyadhan Scholarship 2024
पात्रताकक्षा 11 से ग्रेजुएशन स्तर तक की शिक्षा के लिए भारतीय स्टूडेंट्स, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट, वार्षिक पारिवारिक आय 3,60,000 रुपये से कम 
आवश्यक दस्तावेज़आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र,  विकलांगता और जाति प्रमाण पत्र,  आवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, वर्तमान फीस की रसीद,  प्रवेश प्राप्ति की रसीद, पासपोर्ट साइज फोटो, स्कूल और कॉलेज आईडी (प्रवेश प्रमाण)
अवार्ड डिटेल्स  (2023)
केटेगरी पुरस्कार राशि
कक्षा 10 उतीर्ण छात्रकक्षा 11 और 12 के लिए प्रति वर्ष 15,000 रुपये, 2 सालों के लिए
स्नातक छात्रप्रति वर्ष 25,000 रुपये, 3 सालों के लिए
स्नातकोत्तर छात्रप्रति वर्ष 20,000 रुपये, 2 सालों के लिए
संपर्क विवरणफोन: 011-430-92248 (एक्सटेंशन-143)
ईमेल: [email protected]

ALSO READ:

PMEGP Loan Yojana

Haryana e-Karma Yojana

LIC Vidyadhan Scholarship Eligibility

LIC HFL Vidyadhan Scholarship में आप तभी अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित पात्रता का होना जरूरी है। जैसे :- 

  • यह स्कॉलरशिप भारतीय स्टूडेंट्स के लिए है जो वर्तमान में कक्षा 11 और ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन प्रोग्राम के प्रथम साल (academic year 2023-24 में) स्स्टडी कर रहे हैं। 
  • जिन टूडेंट्स ने अपनी पिछली योग्यता परीक्षा (Class 10 board examination) में 60% से अधिक अंक प्राप्त किए है वे ही इस स्कॉलरशिप के पात्र हैं।
  • जिस स्टूडेंट के परिवार की सालाना आय 3,60,000 रुपये से अधिक नहीं हैं वे इस स्कॉलरशिप के पात्र हैं। 

LIC Vidyadhan Scholarship Documents 

LIC HFL Vidyadhan Scholarship में अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी है। जैसे:- 

  • आधार कार्ड 
  • इनकम प्रूफ 
  • विकलांगता और जाति प्रमाण पत्र 
  • रेजिडेंस सर्टिफिकेट 
  • बैंक पासबुक 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • स्कूल या कॉलेज की वर्तमान फीस की रसीद 
  • एडमिशन की रसीद 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • स्कूल आईडी और कॉलेज आईडी (admission Proof)

LIC Vidyadhan Scholarship 2024 में Online Apply कैसे करें?

LIC Vidyadhan Scholarship 2024 में आप नीचे दिए निम्नलिखित तरीको से Online Apply कर सकते हैं। 

  • एलआईसी विद्याधन स्कॉलरशिप 2024 में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको इसके पोर्टल https://www.buddy4study.com/ पर जाना हैं। 
  • अब हमें अपना first name, last name, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और फिर कन्फर्म पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट क्रिएट करना है। आप चाहे तो गूगल से भी sign up कर सकते है। 
Sign up Form
  • अब आपके इसी मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा, आपको उस कोड को भरना है और सबमिट कर देना हैं। 
Lic OTP Verfication
  • सबमिट करने के बाद, आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, इसमें आपको gender, राज्य, कक्षा, और धर्म को चुनना हैं। 
personal details
  • इसके बाद आपको अपनी भाषा को सेलेक्ट करना हैं और “Are you a person with disability” यानी “क्या आप दिव्यांग हैं” में yes और no सेलेक्ट करना हैं और अपडेट कर देना है। 
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने का बाद अब आपको होम पेज पर जाना है और लॉगिन करना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपको ‘LIC HFL Vidyadhan Scholarship वाले पेज पर redirect कर दिया जाएगा। 
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, आपको इसमें मांगी गई सारी जानकारी भरनी है और दस्तावेजों को उसके साथ अपलोड करना है। 
  • अब आपको इसे सबमिट कर देना हैं जिसके बाद आपको एक एप्लीकेशन रसीद मिलेगी। 

ALSO READ:

PM Vishwakarma Yojana Application

SBI Stree Shakti Yojana

LIC Vidyadhan Scholarship Award Details (2023)

Scholarship NameLIC HFL Vidyadhan Scholarship 2023 – Award Details
CategoryAward Amount
Class 10 Passed StudentsINR 15,000 per year for 2 years (For Class 11 and 12)
Graduation StudentsINR 25,000 per year for 3 years
Postgraduation StudentsINR 20,000 per year for 2 years

LIC Vidyadhan Scholarship Contact Details 

इस स्कॉलरशिप को लेकर यदि आपके मन में कोई भी प्रश्न हैं तो आप 011-430-92248(Ext-143) फ़ोन नंबर पर कॉल करके पूछ सकते है। आप चाहे तो ईमेल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको  [email protected] पर ईमेल करना होगा। 

LIC Vidyadhan Scholarship से जुड़े कुछ प्रश्न 

LIC Vidyadhan Scholarship का मुख्य उद्देश्य क्या है?

LIC Vidyadhan Scholarship, LIC HFL द्वारा शुरू की गई एक पहल है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर meritorious students को 11वीं कक्षा से ग्रेजुएशन तक की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

एलआईसी  विद्याधन स्कॉलरशिप amount क्या है?

एलआईसी  विद्याधन स्कॉलरशिप amount शिक्षा के level के आधार पर अलग अलग होती है:

एलआईसी विद्याधन स्कॉलरशिप amount कक्षा 11 के स्टूडेंट के लिए  2 सालो के लिए प्रति वर्ष 15,000 रुपये होता हैं। वही graduate स्टूडेंट्स के लिए ये amount 3 सालो के लिए प्रति वर्ष 25,000 रुपये होता हैं। Postgraduate स्टूडेंट्स के लिए ये अमाउंट 2 सालो के लिए प्रति वर्ष 20,000 रुपये तक होता है।

निष्कर्ष

LIC Vidyadhan Scholarship 2024 उन meritorious students के लिए एक अच्छा अवसर है जो आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं। यदि आप इस स्कॉलरशिप के पात्र हैं, तो आप ऊपर दिए स्टेप्स को फॉलो करके इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

Ref. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top