PM Svanidhi Yojana 2024: पीएम स्वनिधि योजना एक ऐसी योजना हैं जिसके अंतर्गत सैलून खोलने वाले, और रेहड़ी लगाने वाले लोगो को केंद्र सरकार की तरफ 10,000 रुपये का लोन दिया जाता हैं। इस लोन के जरिए सरकार उनके व्यापार में आर्थिक मदद करती हैं ताकि वे अपना व्यापार अच्छे से चला सके।
इस योजना की शुरआत केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के समय की थी, जब भारत के बहुत से लोग बेरोजगार हो गए थे। अगर आप भी अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो आप भी इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। परन्तु इसका लाभ केवल इस योजना के पात्र नागरिको को ही मिलेगा। चलिए विस्तार से जानते हैं PM Svanidhi Yojana 2024 की पात्रता, लाभ और इससे जुड़ी लगभग जानकारी के बारे में।
Contents
PM Svanidhi Yojana का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य रेहड़ी-पटरी वालों के कारोबार में मदद करना हैं जो कोरोना वायरस की महामारी के समय लगे लॉकडाउन में प्रभावित हुए थे। इसके साथ ही योजना का दूसरा उद्देश्य, रेहड़ी-पटरी वालों को डिजिटल पेमेंट अपनाने के लिए तैयार करना हैं।
यह योजना रेहड़ी-पटरी वालों को बैंक का अच्छा रिकॉर्ड बनाने में मदद करती है। ये रिकॉर्ड भविष्य में बैंकों से लोन और दूसरी financial चीज़ें लेने में बहुत ज़रूरी होता है। अच्छा credit record होने से ज़्यादा लोन और बेहतर financial services मिलने में आसानी होगी।
PM Svanidhi Yojana Login
अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके पोर्टल https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाकर लॉगिन करना हैं।
PM Svanidhi Yojana Eligibility
- आप इस योजना का पात्र भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- सड़क किनारे छोटे सामान बेचने का काम करने वाले या रेहड़ी लगाने वाले नागरिक, इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- आपके पास किसी शहरी स्थानीय निकाय (Urban Local Bodies) द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र या फिर वेंडिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए।
ALSO READ:
PM Fasal Bima Yojana 2024: किसानों को मिला खराब हुई फसल का मुआवजा, ऐसे करें आवेदन
Kanya Utthan Yojana 2024: बिहार की 1.5 करोड़ लड़कियों को जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक मिलेगा 50,000 रुपये का लाभ
PM Suryoday Yojana 2024: 1 करोड़ घरों को मिलेगी मुफ्त बिजली, जाने कैसे करें रजिस्ट्रेशन
PM Svanidhi Yojana Benefits
- केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना के जरिए, रेहड़ी लगाने वालों को पूरे 10,000 रुपये तक का आसान लोन दिया जाता हैं।
- यदि वे इस लोन को समय पर चुका देते हैं तो अगली क़िस्त में रकम बढ़ाकर 20,000 रुपए या उससे बढकर 50,000 रुपये के करीब हो सकती है। इसके साथ ही सरकार इस लोन पर लगने वाले ब्याज सब्सिडी (7% तक की ब्याज) भी देती है।
- इस योजना के जरिए दुकानदारों को अपना बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलती है वे इस लोन से ज़्यादा सामान खरीद सकते हैं या अपनी रेहड़ी को बेहतर बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
- इस योजना से लोन लेने के बाद समय पर चुकाने से दुकानदारों का अच्छा credit record बनता है। हिस्से फ्यूचर में बैंकों से लोन लेना आसान हो जाता है।
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के जरिए दुकानदारों को cash के बजाय digital payment करने के लिए बढ़ावा देती है। इससे लेनदेन में transparency आती है और दुकानदारों को हिसाब-किताब करने में आसानी रहती है।
PM Svanidhi Yojana Documents
यदि आप प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास इन डॉक्युमनेट्स का होना बहुत जरूरी हैं।
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- इनकम प्रूफ
- इसके साथ ही आपके पास अपना बैंक अकाउंट होना चाहिए।
How to Apply for PM Svanidhi Yojana 2024 Online
- अगर आप पीएम स्वनिधि योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना हैं तो उसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmsvanidih.mohua.gov.in पर जाना हैं।
- अब आपको इसके होम पेज लोन के कई ऑप्शन दिखाई देंगे।
- अगर आप 10,000 रुपए के लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको apply loan 10k पर क्लिक करना हैं
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, आपको उसमे अपना मोबाइल नंबर और कॅप्चा कोड डालना हैं।
- आपके उसकी मोबाइल पर एक ओटीपी कोड आएगा, आपको वो कोड भरना हैं और वेरीफाई करना हैं।
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। जिसमे आपको 4 स्टेप्स में जानकरी भरनी हैं।
- पहले स्टेप में, यदि आपके पास आधार कार्ड हैं तो आपको yes करना हैं। जिसके बाद उसके नीचे ही एक Vendor Categories का ऑप्शन आएगा।
- इसमें आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे। अगर आप ऑप्शन A सेलेक्ट करते हैं तो आपको नीचे Enter Survey Reference Number (SRN) की जानकारी भरनी हैं।
- अगर आप B या C सेलेक्ट करते हैं तो आपको उसमे नीचे दो ऑप्शन मिलेंगे।
- इसके पहले ऑप्शन में “मुझे यूएलबी/टीवीसी द्वारा सिफारिश पत्र (Letter of Recommendation – LoR) जारी कर दिया गया है” लिखा हुआ हैं। इसको सेलेक्ट करने पर आपको Enter LoR Application No. की जानकारी भरनी हैं।
- यदि आप दूसरे ऑप्शन “मुझे यूएलबी/टीवीसी द्वारा अभी तक सिफारिश पत्र (Letter of Recommendation – LoR) जारी नहीं किया गया है” को चुनते हैं तो आप लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते।
- आपको पहले अपने संबंधित स्थानीय निकाय (ULB) या नगर पालिका (Municipality) से सिफारिश पत्र यानि Recommendation Letter लेना होगा और उसके बाद ही आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- परन्तु यदि आपके पास LoR Application No. हैं तो आपको उसे भरना हैं और next बटन पर क्लिक करना हैं।
- अब इसके दूसरे स्टेप application form में मांगी गई सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप भरनी हैं और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना हैं।
- तीसरे स्टेप में आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना हैं। फिर चौथे स्टेप में एप्लीकेशन को सबमिट करना हैं।
- यदि आपकी सभी जानकारी और डाक्यूमेंट्स वेरीफाई हो जाते हैं तो उसके बाद आप लोन अप्रूव हो जाएगा और आपके खाते में आ जाएगा।
How to Apply for PM Svanidhi Yojana 2024 Offline
- यदि आप ऑफलाइन इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने नजदीकी सरकारी बैंक में जाना हैं।
- वहां आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाएगा आपको उसमे सारी भरनी हैं और सभी डाक्यूमेंट्स को जमा करना हैं।
- पूरी जानकारी और दस्तावेज वेरिफाई होने के बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा। जिसके बाद आपके बैंक खाते में पैसा आ जाएगा।
केंद्र सरकार ने PM Svanidhi Yojana 2024 को रेहड़ी-पटरी वालों की आर्थिक सहायता और उनके व्यापार में मदद करने के उद्देश्य से लागू किया था। आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।