Bihar B.Ed Loan Yojana 2024: 2.90 से 4 लाख तक का लोन, कम ब्याज दर

Bihar B.Ed Loan Yojana
Bihar B.Ed Loan Yojana 2024

Bihar B.Ed Loan Yojana 2024 के तहत बिहार सरकार बिहार के स्टूडेंट्स को B.Ed की पढ़ाई के लिए 2,90,000 रुपए तक का लोन देती हैं ताकि वे स्टूडेंट्स जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। सरकार ने इस योजना से साल 2018 में बीएड कोर्स लोन देना बंद कर दिया था। परन्तु अब फिर से लोन देना शुरू कर दिया हैं। अब 2024 से 25 के सेशन में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को बीएड लोन देना दिया जाएगा। 

यदि आप भी आगे पढ़ना चाहते हैं या B.Ed करना चाहते हैं परन्तु आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजय से आगे नहीं पढ़ पा रहे हैं तो आप Bihar B.Ed Loan Yojana 2024 के तहत आप इस योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं इस योजना की पात्रता, उद्देश्य, योग्यता, दस्तावेज और रेजिस्ट्रेशन के बारे में। 

Overview of Bihar B.Ed Loan Yojana

योजना का नाम बिहार बीएड लोन योजना
योजना का उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को बीएड और अन्य कोर्स के लिए लोन प्रदान करना
मुख्य शर्तेंइंस्टिट्यूट को न्यूनतम ‘A’ ग्रेड प्राप्त होना चाहिए, एनबीए द्वारा एक्रीडिटेशन और NIRF रैंकिंग
पात्रताबिहार के निवासी, न्यूनतम 12वीं पास, 25 वर्ष से कम उम्र, आर्थिक रूप से कमजोर छात्र
लाभ2.90 लाख रुपये तक बीएड के लिए, अन्य कोर्स के लिए भी वित्तीय सहायता
दस्तावेज़आधार कार्ड, पैन कार्ड, एजुकेशनल सर्टिफिकेट, एडमिशन प्रूफ, रेजिडेंस सर्टिफिकेट, आदि
ऑनलाइन वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ 
संपर्क विवरणटोल फ्री नंबर – 18003456444

Bihar B.Ed Loan Yojana का उद्देश्य 

बिहार बीएड लोन योजना का मुख्य उद्देश्य उन स्टूडेंट्स को आर्थिक सहायता देना हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े हुए है और आगे पढ़ने की इच्छा रखते हैं। सरकार इन्हे लोन देकर आगे पढ़ने के लिए इनका साहस बढ़ाती हैं और इनकी वित्तीय सहायता भी करती हैं। ताकि ये आगे चलकर अच्छी नौकरी कर सकें या अपन कोई भी बिजनेस शुरू कर सकें। 

Bihar B.Ed Loan Yojana की मुख्य शर्तें 

  • इस योजना का लाभ स्टूडेंट्स को तभी मिलेगा जब इंस्टिट्यूट को नैक द्वारा न्यूनतम एक ग्रेड मिला होना चाहिए। 
  • इंस्टिट्यूट में आयोजित प्रोग्राम्स का एनबीए द्वारा एक्रीडिटेशन प्राप्त होना चाहिए। 
  • इसके साथ ही इंस्टिट्यूट को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के द्वारा निर्धारित एनआईआरएफ की रैंकिंग प्राप्त हो।

ALSO READ:

PM Suryoday Yojana

Haryana e-Karma Yojana

Bihar B.Ed Loan Yojana Eligibilty 

इस योजना का लाभ केवल इसके पात्र स्टूडेंट्स को ही मिल सकता हैं। 

  • जो स्टूडेंट्स बिहार के मूल निवासी हैं और बिहार में ही पढ़ाई कर रहे है वे इस योजना के पात्र है। 
  • जो कोर्स इस योजना के अंदर आते हैं आप केवल उन्ही कोर्स के लिए लोन ले सकते है। 
  • जिस स्टूडेंट की Minimum Educational Qualification 12th पास हैं वे इस योजना का लाभ ले सकते है। 
  • स्टूडेंट की उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ कॉल उन स्टूडेंट्स को मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है और B.Ed और ITI की पढ़ाई करना चाहते हैं। 

Bihar B.Ed Loan Yojana Benefits 

  • यह स्स्टूडेंट क्रेडिट लोन higher education के general courses और बहुत से professional और technical courses के लिए दिया जाता है। जैसे:– BA, B.Ed, BSC, Engineering, MBBS, Management और Law आदि। 
  • इस योजना के तहत 2.90 लाख रुपए बीएड की पढ़ाई के लिए और लगभग दो लाख रुपए आईटीआई की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स को दिए जाते हैं। 
  •  स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ 2024 और 25 के Academic Session में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा।
  • साल 2018 में सरकार ने बीएड कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को योजना से लोन देना बंद कर दिया था। परन्तु अब फिर से बीएड कोर्स के लिए इस योजना से लोन देने का प्रोसेस शुरू हो गया है।

Bihar B.Ed Loan और इंट्रेस्ट रेट 

कोर्स वित्तीय सहायता (रुपये में)
बीएड (B.Ed)2,90,000
आईटीआई (ITI)2,00,000
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा3,00,000
एम टेक (M.Tech)2,50,000
अन्य कोर्स4,00,000
इंट्रेस्ट रेट 4 %

Bihar B.Ed Loan Yojana Documents 

बिहार बीएड लोन योजना में अप्लाई करने के निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत हैं। जैसे:- 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट 
  • एडमिशन प्रूफ 
  • रेजिडेंस सर्टिफिकेट 
  • इनकम प्रूफ 
  • कास्ट सर्टिफिकेट 
  • बैंक पासबुक 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • माता-पिता की दो फोटो 
  • 6 महीना का बैंक स्टेटमेंट 
  • अधिकतम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट

Bihar B.Ed Loan Yojana Registration 

बिहार बीएड लोन योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना हैं। 

  •  बिहार बीएड लोन योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको इसक पोर्टल https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ पर जाना हैं। 

Main Sites
  • इसके होम पेज पर आपको नीचे की तरफ एक फॉर्म नजर आएगा। 
  • आपको इसमें ऊपर लिखे New Appliciant Registration पर क्लिक करना हैं। 

Home Page
  • अब बिहार स्टुडेन्ट क्रेडिट कार्ड / स्वयं सहायता भत्ता / कुशल युवा कार्यक्रम का एक फॉर्म ओपन होगा। 
  • इसमें आपको अपना first name, middle name, और Last name भरना हैं। 

Personal Details forms
  • आगे आपको अपनी valid ईमेल आईडी, आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरना हैं। 
  • इसके बाद आपको हरे रंग के Send OTP बटन पर क्लिक करना हैं। 
  • अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP कोड आएगा। 

Confirmation
  • आपको ‘Please enter the OTP sent on your Mobile” वाले ऑप्शन में मोबाइल पर आया OTP कोड डालना है और “Please enter the OTP sent on your Email Id” वाले ऑप्शन में ईमेल पर आया OTP कोड डालना है। 
  • इसके बाद आपको सबमिट करना हैं। अब New Appliciant Registration प्रोसेस पूरा हो गया हैं। 

Bihar B.Ed Loan Yojana Online Apply 

  • Registration प्रोसेस कम्पलीट करने के बाद आपको इसके पोर्टल के होम पेज पर जाकर फिर से लॉगिन करना हैं। 
Bihar B.Ed Loan Yojana Online Apply 
  • लॉगिन करने के लिए आपको अपना user name, password और कैप्चा कोड डालना हैं और नीचे लॉगिन बटन पर क्लिक करना हैं। 
  • अब इस पोर्टल का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा, जिसमे आपको Bihar B.Ed Loan Yojana में अप्लाई करने का ऑप्शन मिलेगा। 
  • आपको इस पर क्लिक करना हैं जिसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा। आप चाहे तो डायरेक्ट 

 Bihar B.Ed Loan Yojana Form से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • आपको इस फॉर्म में सारी जानकारी ध्यान से भरनी हैं और सभी दस्तावेजो को अपलोड करना हैं। 
  • अब आपको इसे सबमिट करना हैं और बाद में आपको एक रसीद मिलेगी, आपको उसे प्रिंट कराकर सभाल कर रखना हैं। 

ALSO READ:

PM Fasal Bima Yojana

Free Silai Machine Yojana

Contact Details 

यदि आप Bihar B.Ed Loan Yojana 2024 के बारे में कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं या आपको ऑनलाइन अप्लाई करने में कोई भी समस्या आ रही हैं तो आप टोल फ्री नंबर – 18003456444 पर कॉल कर सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top