PM Suryoday Yojana 2024: 1 करोड़ घरों को मिलेगी मुफ्त बिजली, जाने कैसे करें रजिस्ट्रेशन 

PM Suryoday Yojana

PM Suryoday Yojana 2024 जिसे मुफ्त बिजली योजना भी कहते हैं। इस योजना को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी ने अयोध्या में हुए श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से वापिस आने के बाद लागू किया था। 

इस योजना का उदेश्य  बिजली की बचत करना तो हैं ही साथ ही उन लोगो की समस्या का समाधान करना भी हैं जो लोग बिजली के ज्यादा बिल से परेशान हैं। इस योजना के तहत लगभग एक करोड़ लोगो की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे जिससे आपको मुफ्त बिजली मिलेगी। 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इसके पोर्टल पर जाकर Registration करना है और उसके बाद rooftop solar के लिए अप्लाई करना हैं।  चलिए जानते हैं कि PM Suryoday Yojana 2024 के लिए Registration कैसे करें?

Overview of PM Suryoday Yojana 

योजना का नामPM Suryoday Yojana 2024 (मुफ्त बिजली योजना)
भाषाहिंदी
मंत्रालयऊर्जा मंत्रालय
योजना की शुरुआत22 जनवरी 2024
योजना की शुरुआत की गई थीश्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद
लाभार्थीभारतीय नागरिक
लाभसालाना 15,000 रुपये से 18,000 करोड़ रुपये तक की बचत, मुफ्त बिजली, व्यापार के नए अवसर, बिजली बिल में कमी
पात्रताभारतीय नागरिक, खुद का घर, गरीब और मध्यम वर्ग का राशन कार्ड
दस्तावेजआधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बिजली बिल, मोबाइल नंबर, बैंक खाता
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
टोल-फ्री नंबर1800-233-3333 (according to sources)
आधिकारिक वेबसाइटhttp://solarrooftop.gov.in/

PM Suryoday Yojana का उद्देश्य 

PM Suryoday Yojana का मुख्य उद्देश्य भारत के नागरिको को बिजली के बढ़ते बिल की समस्या का समाधान करना हैं। इस योजना के तहत मुफ्त बिजली योजना के पात्र की छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा, जिससे उन्हें मुफ्त बिजली मिलेगी। ताकि गरीब परिवारो को ज्यादा बिजली बिल न देना पड़े और इसके साथ ही बिजली की बचत भी होगी। केंद्र सरकार लगभग एक करोड़ भारतीयों को सब्सिडी देगी। 

औसत मासिक विद्युत खपत (यूनिट)उपयुक्त रूफटॉप सोलर प्लांट क्षमतासब्सिडी
0-1501-2 kW₹ 30,000 से ₹ 60,000
150-3002-3 kW₹ 60,000 से ₹ 78,000
300 से अधिक3 kW से अधिक₹ 78,000

PM Suryoday Yojana Benefits

  • इस योजना से सालाना 15,000 रुपये से 18,000 करोड़ रुपये तक की बचत होगी। 
  • घरों पर लगने वाले सौर पैनल से मिलने वाली मुफ्त बिजली होगी। 
  • अतिरिक्त बिजली को Electricity distribution companies को बेचा जाएगा, जिसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने में होगा। 
  • सौर पैनल लगाने और बेचने वाले कई दुकानदारों के लिए व्यापार के नए अवसर खुलेंगे। 
  • सोलर पैनल से मिली बिजली की वजय से गरीब और middle class लोगों का बिजली बिल कम आएगा और भारत ऊर्जा के मामले में एक आत्मनिर्भर देश भी बनेगा।

PM Suryoday Yojana Eligibility

  • लाभार्थी को भारत का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • आप इस योजना के लिए तभी अप्लाई कर सकते हैं जब आपके पास खुद का घर हो। 
  • आपके पास गरीब और मध्यम वर्ग का राशन कार्ड होना चाहिए, क्योंकि इस योजना का लाभ केवल गरीब और मध्यम वर्ग के नागरिको को ही मिलेगा। 
  •  PM Suryoday Yojana में अप्लाई करने के लिए आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। योजना से जुड़े सभी दस्तावेजों की जानकारी नीचे विस्तार में दी गई हैं।  

PM Suryoday Yojana Documents

यदि आप PM Suryoday Yojana के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास इन दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी हैं। क्योकि इसके बिना आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।  

  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र यानी income proof 
  • राशन कार्ड और बिजली का बिल  
  • मोबाइल नंबर
  •  बैंक खाता पासबुक और पासपोर्ट साइज फोटो 

ALSO READ:

PM Svanidhi Yojana 2024: सरकार दे रही 50,000 रुपए तक का लोन छोटे बिजनेस के लिए, यहां करें आवेदन

Kanya Utthan Yojana 2024: बिहार की 1.5 करोड़ लड़कियों को जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक मिलेगा 50,000 रुपये का लाभ

PM Fasal Bima Yojana 2024: किसानों को मिला खराब हुई फसल का मुआवजा, ऐसे करें आवेदन

PM Suryoday Yojana Login 

  • PM Suryoday Yojana Login करने के लिए आपको इसके पोर्टल https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना हैं। 
  • इसके होम पेज पर आपको ऊपर की तरफ लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे आपको cunsumer Login पर क्लिक करना हैं 
PM Suryoday Yojana Login
  • अब आपको अपना वही मोबाइल नंबर इसमें डालना हैं जिस नंबर से अपने रजिस्ट्रेशन किया था।  
  • उसके बाद कैप्चा कोड डालाना हैं और next करने के बाद लॉगिन प्रोसेस पूरा करना हैं जिसके बाद इस पोर्टल पर आपका अकाउंट लॉगिन हो जाएगा। 

PM Suryoday Yojana Registration 

पीएम सूर्योदय योजना में ऑनलाइन Registration करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना हैं जिसके बाद आप आसानी से इस योजना के लिए Registration कर पाएंगे:- 

  • PM Suryoday Yojana में ऑनलाइन Registration करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना हैं। 
  • इसके होम पेज पर आपको Quick Links में “Apply For Rooftop Solar” लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको उस बटन पर क्लिक करना हैं। 
PM Suryoday Yojana Registration

  • अब आपके सामने एक new पेज ओपन होगा, उसमे आपको Login और registration के ऑप्शन दिखाई देंगे। 
PM Suryoday Yojana Registration

  • आपको registration करने के लिए registration वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना हैं।  
PM Suryoday Yojana Registration
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, आपको उसमे अपने राज्य, और जिले की जानकारी भरनी हैं। 
  • उसके बाद आपको Electricity Distribution Company / Utility और Consumer Account Number की सही जानकारी भरनी हैं। 
  • ये सारी जानकारी भरने के बाद आपको कैप्चा कोड भरना हैं और next बटन पर क्लिक करना है। 
  • अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरनी हैं और registration पूरा करने के लिए स्टेप्स को फॉलो करना हैं। 
  • उसके बाद PM Suryoday Yojana 2024 में आपका registration हो जाएगा।

How to apply for rooftop solar under PM Suryodaya Yojana 2024

  • Registration process पूरा होने के बाद आपको customer account number और अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करना हैं। 
  • अब आपको rooftop solar के लिए अप्लाई करना हैं। 
  • Rooftop Solar  अप्लाई करने के  आपको DISCOM के feasibility approval के लिए इन्तजार करना होगा।  
  • अगर feasibility approval feasibility approved  हो जाता है तो अपने DISCOM में registered vendor के जरिए solar power plant install करें। 
  • solar power plant install होने के बाद solar power plant की सारी जानकारी दे और net meter के लिए apply करें। 
  • नेट मीटर लगने और DISCOM inspection होने के बाद, पोर्टल से एक  commissioning certificate जारी किया जाएगा। 
  • एक बार commissioning रिपोर्ट मिलने के बाद, आपको पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पोर्टल पर लॉग इन करके अपने बैंक खाता की सारी जानकारी भरनी हैं और रद्द चेक जमा करें। उसके बाद, आपको लगभग 30 दिनों के अंदर अपने बैंक खाते में सब्सिडी मिल जाएगी।

 इन सभी प्रोसेस को फॉलो करके आप PM Suryoday Yojana 2024 का लाभ उठा सकते हैं और बिजली की बचत भी कर सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top