PMEGP Loan Yojana 2024 में ले सकते 9.5 लाख से लेकर 50 लाख रुपए तक लोन वो भी 11% से 12% की ब्याज दर पर 

PMEGP Loan Yojana
PMEGP Loan Yojana

PMEGP Loan Yojana 2024: पीएमईजीपी लोन योजना (Prime Minister’s Employment Generation Programme) को 15 अगस्त, 2008 को लागू किया गया था। यह योजना लोन से जुड़ी योजना हैं। इस योजना में आप 9.5 लाख से लेकर 50 लाख रुपए तक लोन ले सकते है। इस योजना में manufacturing sector के लिए project cost लगभग 50 लाख रुपए और business/ service sector के लिए project cost लगभग 20 लाख रुपये हैं।

इस योजना में लाभार्थी को 5 से 10 % का योगदान देना होता हैं और बैंक इसमें 90 से 95 % तक का योगदान देता हैं। इस योजना में Bank Credit Coverage लगभग 60 से 70 % तक का कवर होता हैं। और PMEGP Scheme Coverage 15% से 30% तक का होता हैं। अगर आप भी PMEGP Loan Yojana 2024 में लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए तरीको से अप्लाई कर सकते हैं। 

Overview of PMEGP Loan Yojana 

योजना का नामपीएमईजीपी लोन योजना
योजना का उद्देश्यनए स्व-रोज़गार प्रोग्राम शुरू करके भारत के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नौकरी के अवसर देना
लोन9.5 लाख से लेकर 50 लाख रुपए तक
योजना का शुभारंभ15 अगस्त, 2008
पात्रताउम्र 18 साल से ऊपरकम से कम 8वीं कक्षा पासपहले कभी सरकारी सहायक योजना का लाभ न लिया होन्यू वेलफेयर प्रोग्राम एजेंसी ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में
आवश्यक दस्तावेजकास्ट सर्टिफिकेटस्पेशल कैटेगरी सर्टिफिकेटरूलर एरिया सर्टिफिकेटएजुकेशन/ईडीपी /स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सर्टिफिकेटआधार कार्डपासपोर्ट साइज फोटोपैन कार्डबैंक पासबुकआधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.kviconline.gov.in/
सब्सिडीजनरल केटेगरी:- अर्बन (शहरी) सब्सिडी रेट 15%, ग्रामीण क्षेत्रों (रूलर सब्सिडी रेट) में 25%
स्पेशल केटेगरी:- 25% की अर्बन (शहरी) सब्सिडी रेट, ग्रामीण यानी रूलर सब्सिडी रेट 35%
इंटरेस्ट रेटRegular: 11%-12%

PMEGP Loan Yojana का उद्देश्य 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य नए स्व-रोज़गार प्रोग्राम शुरू करके भारत के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नौकरी के अवसर देना हैं। इसके साथ ही पारंपरिक कारीगरों और बेरोज़गार युवाओं को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोजगार देना हैं। गाँव में रहने वाले जो लोग रोजगार की तलाश में शहरो में आते हैं उन्हें इस योजना के जरिए स्थाई रोजगार देकर शहरों में आने से रोकना हैं। इसके साथ ही गाँवों और शहरो में रोजगार के अवसर बढे इस पर ध्यान देना हैं। 

ALSO READ:

Free Silai Machine Yojana Training & Registration 2024: लास्ट डेट जारी, यहां देखें पूरी जानकारी 

Bihar Labour Card Online Registration 2024 शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

PMEGP Loan Yojana Documents

  • कास्ट सर्टिफिकेट 
  • स्पेशल कैटेगरी सर्टिफिकेट 
  • रूलर एरिया सर्टिफिकेट 
  • एजुकेशन/ईडीपी /स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सर्टिफिकेट 
  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक 
  •  आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर 

PMEGP Loan Yojana Eligibility 

  • पीएमईजीपी लोन योजना  में अप्लाई करने के लिए उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए। 
  • योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम 8वीं कक्षा पास होने चाहिए। 
  • पहले से ही सरकारी सहायक योजना का लाभ लेने वाले नागरिक इस योजना के पात्र नहीं हैं।
  • सभी न्यू वेलफेयर प्रोग्राम एजेंसी ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में, KVIC, KVIB और DIC माध्यमों से अप्लाई कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा, ये संस्थाएं भी लोन के लिए आवेदन कर सकती हैं: सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1860 के तहत रजिस्टर्ड संस्थाएं, उत्पादन सहकारी समितियां और चैरिटेबल ट्रस्ट। 

PMEGP Loan Require Collateral और Subsidy 

Require Collateral 

RBI दिशानिर्देशों के अनुसार,लगभग 10 लाख रुपए तक की लागत वाली प्रोजेक्ट के लिए संपत्ति (जैसे जमीन या गाड़ी) की गारंटी की जरूरत नहीं है। परन्तु लगभग 5 लाख रुपए से 25 लाख रुपए तक के प्रोजेक्ट के लिए, CGTMSE जमान (जैसे जमीन या गाड़ी) की गारंटी देता है। 

यदि आप 10 लाख रुपए से ज्यादा वाले प्रोजेक्ट के लिए लोन लेते हैं तो PMEGP लोन प्रोसेस अलग होगा। इसमें आपको अपने Lenders की शर्तों के अनुसार जमान देने की जरूरत होती है।

Subsidy 

पीएमईजीपी लोन योजना के माध्यम से, आपको मिलने वाली सब्सिडी की राशि कई कारणों पर निर्भर करती है। इसमें लाभार्थी श्रेणियां (बेनेफिशरी केटेगरी) और प्रोजेक्ट शामिल है। जनरल केटेगरी के लाभार्थियों के लिए, जो कुल प्रोजेक्ट का 10% योगदान करते हैं, उन्हें अर्बन (शहरी) सब्सिडी रेट 15% और ग्रामीण क्षेत्रों (रूलर सब्सिडी रेट) में 25% है।

स्पेशल केटेगरी जैसे:- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं, पूर्व सैनिकों, शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों, अल्पसंख्यकों और अन्य पिछड़े वर्गों के जो लाभार्थी प्रोजेक्ट लागत का केवल 5% योगदान करते हैं। उन्हें शहरी क्षेत्रों में, उन्हें 25% की अर्बन (शहरी) सब्सिडी रेट प्राप्त हो सकती है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों (रूलर सब्सिडी रेट) 35% तक बढ़ जाती है।

बेनेफिशरी केटेगरी बेनेफिशरी शेयर (of total project)अर्बन (शहरी) सब्सिडी रेट रूलर सब्सिडी रेट
जनरल 10%15%25%
स्पेशल 5%25%35%

PMEGP Loan Details और Interest Rate  

पीएमईजीपी लोन योजना के तहत कितना लोन मिलता हैं और क्या ब्याज दर हैं उसकी सारी जानकारी नीचे टेबल में दी गई हैं।

Loan DetailsPMEGP Loan Scheme
Interest RateRegular: 11%-12%
Funding CoverageBanks sanction up to 95% of project cost
Government SupportProvides 15%-30% as margin money or PMEGP subsidy
Bank ContributionProvides 60%-75% as Term Loan and working capital
Interest RateRegular: 11%-12%
Repayment Tenure3-7 years after preliminary moratorium

ALSO READ:

PM Awas Yojana New List 2024 में अपना नाम कैसे चेक करें?

PM Vishwakarma Yojana Application 2024: पाएं 3 से 15 लाख रुपये तक का लाभ, जानें पूरा प्रोसेस 

PMEGP Loan Yojana Online Apply 

  • PMEGP लोन योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.kviconline.gov.in/ पर जाना हैं। 
  • जब आप इसके होम पेज पर पहुंचेंगे तो आपको Application For New Unit का ऑप्शन में apply पर क्लिक करना हैं। 
Application For New Unit
  •  अब आपके सामने PMEGP ONLINE APPLICATION FOR INDIVIDUAL APPLICANT का एक फॉर्म ओपन होगा। जो आपको नीचे दी फोटो जैसा दिखाई देगा। 
PMEGP ONLINE APPLICATION FOR INDIVIDUAL APPLICANT
  • आपको इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी पूरे ध्यान से भरनी हैं और save applicant data वाले बटन पर क्लिक करना हैं। 
  • अब आपको सभी दस्तावेज अपलोड करने हैं और final submission पर क्लिक करना हैं। 
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक application ID  और एक पासवर्ड भेजा जाएगा।

आशा करते है कि आपको PMEGP Loan Yojana 2024 की ये जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपने आपभी तक इस योजना का लाभ नहीं उठाया हैं तो आप ऊपर दिए स्टेप्स के जरिए लोन अप्लाई कर सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top