PM Awas Yojana New List 2024 में अपना नाम कैसे चेक करें?

PM Awas Yojana New List
PM Awas Yojana New List 2024

PM Awas Yojana New List: प्रधानमंत्री आवास योजना एक ऐसी योजना हैं जो गरीब, आर्थिक रूप से कमजोर  और मध्यम आय वाले लोगों को किफायती घर खरीदने में मदद करती है। इस योजना के तहत लाभार्थी को लोन दिया जाता हैं जिस पर सरकार उन्हें सब्सिडी भी देती है। PMAY तो प्रकार की हैं:- Pradhan Mantri Awas Yojana Urban (PMAY-Urban) और Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin (PMAY-Gramin)

प्रधानमंत्री आवास योजना Urban (शहरी) भारत में लगभग 4,300 शहरों और कस्बों को कवर करती है और ग्रामीण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के परिवार को घर दिलाने में मदद करती हैं। अगर आपने इस योजना के लिए अप्लाई किया हुआ हैं और अभी तक अपना नाम लिस्ट में चेक नहीं किया हैं तो आप  PM Awas Yojana New List 2024 में अपना नाम नीचे दिए स्टेपस को फॉलो करके चेक कर सकते हैं। 

Overview of PM Awas Yojana

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)
लॉन्च तिथि25 जून 2015
शुरू करने वालेप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
लक्ष्य समूहगरीब, आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम आय वर्ग के लोग
प्रकारशहरी (PMAY-Urban),  ग्रामीण (PMAY-Gramin)
PMAY-Urban कवरेजलगभग 4,300 शहर और कस्बे
PMAY-Gramin कवरेजग्रामीण इलाकों में किफायती आवास प्रदान करना
मुख्य उद्देश्यबेघर और कच्चे घर वाले लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराना
सब्सिडी योजनाक्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (CLSS)
ब्याज सब्सिडी दरEWS/LIG: 6.5%,  MIG-I: 4%, MIG-II: 3%
योग्यताउम्र: 18-70 वर्ष, भारत का नागरिक,वार्षिक आय: 3 लाख से 6 लाख रुपये, कच्चे घर या बेघर, BPL राशन कार्ड,वोटर लिस्ट में नाम, वैलिड ID प्रूफ
लाभार्थियों के लिए अतिरिक्त लाभअल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांग और भूमिहीन परिवार
दस्तावेज़आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, फोटो, बैंक पासबुक, जॉब ID कार्ड या जॉब कार्ड नंबर, SBM रजिस्ट्रेशन नंबर
आर्थिक वर्ग और सब्सिडीEWS: ₹3 लाख तक, 6.5%LIG: ₹3 लाख से ₹6 लाख, 6.5%MIG I: ₹6 लाख से ₹12 लाख, 4%MIG II: ₹12 लाख से ₹18 लाख, 3%
MIG-I और MIG-II विशेषताएँMIG-I: ब्याज दर सब्सिडी 4%, अधिकतम कारपेट एरिया 160 वर्ग मीटर, अधिकतम सब्सिडी राशि ₹2.35 लाख, अधिकतम होम लोन क्वांटम ₹9 लाखMIG-II: ब्याज दर सब्सिडी 3%, अधिकतम कारपेट एरिया 200 वर्ग मीटर, अधिकतम सब्सिडी राशि ₹2.30 लाख, अधिकतम होम लोन क्वांटम ₹12 लाख
ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/
टोल फ्री नंबर 1800-11-6446
ईमेल आईडी [email protected]

ALSO READ:

PM Svanidhi Yojana 2024: सरकार दे रही 50,000 रुपए तक का लोन छोटे बिजनेस के लिए, यहां करें आवेदन

Kanya Utthan Yojana 2024: बिहार की 1.5 करोड़ लड़कियों को जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक मिलेगा 50,000 रुपये का लाभ

PM Suryoday Yojana 2024: 1 करोड़ घरों को मिलेगी मुफ्त बिजली, जाने कैसे करें रजिस्ट्रेशन

PM Fasal Bima Yojana 2024: किसानों को मिला खराब हुई फसल का मुआवजा, ऐसे करें आवेदन

PM Awas Yojana का उदेश्य 

प्रधानमंत्री आवास योजना को 25 जून 2015  को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लागू किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन लोगो की सहायता करना हैं जो बेघर है या जिनके पास कच्चे घर हैं। पीएमएवाई योजना सिर्फ बड़े शहरों और कस्बों के लिए नहीं है। गांव, झुग्गी बस्तियां और दूसरे ग्रामीण इलाके के लोग भी इस लोन के साथ सब्सिडी देने वाली योजना का फायदा ले सकते हैं। 

प्रधानमंत्री आवास योजना की खासियत ये हैं कि सरकार क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना यानी CLSS के तहत 20 साल के लिए लाभार्थी द्वारा लिए गए होम लोन पर ब्याज सब्सिडी देती है। यह सब्सिडी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए 6.5% हैं। मध्यम आय वर्ग- I (एमआईजी- I) के लिए 4% और मध्यम आय वर्ग- II (एमआईजी- II) के लिए 3% है। 

PM Awas Yojana Eligibility

  • इस योजना में अप्लाई करने के लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से ऊपर और 70 वर्ष से कम होनी चाहिए। 
  • इसका लाभ केवल भारत के मूल निवासी ही उठा सकते हैं। 
  • यदि आपकी सलाना कमाई 3 लाख से 6 लाख रुपए के बीच में हैं, तभी आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  
  • जिन लोगो के पास कच्चे घर हैं, या जो बेघर है, केवल वे नागरिक ही इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 
  • आपके पास BPL राशन कार्ड होना चाहिए। 
  • इसके साथ ही आपका नाम वोटर लिस्ट जरूर होना चाहिए और आपके पास एक वैलिड id proof होना चाहिए। 
  • जिस परिवार में 25 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी (Adult Member) शिक्षित नहीं हैं।
  • जिस परिवार में 16 से लेकर 59 वर्ष की उम्र का कोई भी पुरुष शिक्षित नहीं हैं। 
  • इसके साथ ही जिस परिवार में 16 से 59 साल का कोई भी वयस्क सदस्य ( Adult Member) नहीं हैं। 
  • इस योजना का लाभ उन परिवार को मिलेगा, जो परिवार दिव्यांग, और भूमिहीन है।  
  • अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, जनजाति, और अन्य नागरिको को इस योजना का लाभ मिलेगा। 

PM Awas Yojana के तहत आने वाली Economic Groups and Eligible Subsidy 

Economic SectionsAnnual Income RangeEligible Subsidy (%)
EWSUpto Rs. 3 Lakh6.5
LIGBetween Rs. 3 Lakh and Rs. 6 Lakh6.5
MIG IBetween Rs. 6 Lakh and Rs. 12 Lakh4
MIG IIBetween Rs. 12 Lakh and Rs. 18 Lakh3

MIG-I and MIG-II 

FeaturesMIG-IMIG-II
Interest rate subsidy4.00%3.00%
Maximum carpet area of a dwelling unit160 sq. m200 sq. m
Maximum subsidy amountRs. 2.35 LakhRs. 2.30 Lakh
Maximum Home Loan Quantum for SubsidyRs. 9 LakhRs. 12 Lakh
Maximum home loan tenure20 years20 years
Discount rate for interest subsidy NPV9%9%

PM Awas Yojana Documents  

  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो 
  • बैंक पासबुक
  • जॉब ID कार्ड या जॉब कार्ड नंबर
  • SBM Registration Number यानि स्वच्छ भारत मिशन रजिस्ट्रेशन नंबर 

PM Awas Yojana New List 2024 कैसे चेक करें?

यदि आप गांव में रहते हैं और आपके पास अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं हैं तो आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके PM Awas Yojana New List 2024 चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आपको PMAYG की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर जाना हैं। 
  • अब आपको इसके होम पेज पर ऊपर की तरफ Awaassoft का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना हैं और उसकी subcategory में  Report वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। आप नीचे फोटो में चेक कर सकते हैं।  
PM Awas Yojna List

  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, उसमे आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे। 
PM Awas Yojna List Check

  • आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना हैं। आपको नीच H वाले ऑप्शन में Social Audit Reports दिखाई देगा, आपको उसके नीचे लिखे Beneficiary details for verification ऑप्शन पर क्लिक करना हैं 
  • क्लिक करने के तुरंत बाद ही MIS Reports का एक फॉर्म ओपन होगा। जैसे नीचे फोटो दिया हुआ हैं। 
PM Awas Yojna List Check

  • इस फॉर्म में आपको अपने राज्य का नाम, जिले, ब्लॉक, और गाँव का नाम भरना हैं।  
  • उससे आगे आपको जिस साल की लिस्ट चेक करनी है उस साल की जानकारी भरनी हैं।
  • लास्ट में आपको  Pradhan Mantri Awas Yojana को सेलेक्ट करना हैं और फिर कैप्चा कोड डालकर उसे सबमिट कर देना हैं। 
PM Awas Yojna List Check
  • अब आपके सामने आपके गाँव की प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट ओपन हो जाएगी।

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसनी से PM Awas Yojana New List 2024 में अपना नाम चेक कर सकते हैं।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top