Bihar Labour Card Online Registration 2024 शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

Bihar Labour Card Online Registration

Bihar Labour Card Online Registration: बिहार लेबर कार्ड एक ऐसा कार्ड हैं जो बिहार के पात्र मजदूरों को दिया जाता हैं। यह 16 अंकों का कार्ड मजदूरों को इसलिए दिया जाता हैं ताकि हर मजदूर सरकार द्वारा हर मजदूर सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ उठा सके। जैसे:- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड योजना, बिजू स्वास्थ्य कल्याण योजना, आदि। 

इसके साथ ही इस कार्ड की सहायता से सरकार ये भी अनुमान लगा सकती हैं कि सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का इन गरीब मजदूरों को लाभ मिल रहा हैं या नहीं। इस कार्ड की सहायता से सरकार मजदूरों की सारी जानकारी लेती हैं। आप इस कार्ड के लिए तभी अप्लाई कर पाएंगे अगर आप इसके पात्र हैं। इसके पात्र मजदूर को अप्लाई करने के बाद, लगभग 7 दिनों के अंदर ही उसे बिहार लेबर कार्ड मिल जाता हैं। 

यदि आप जानना चाहते हैं कि Bihar Labour Card Online Registration कैसे करें तो आप इस पोस्ट में विस्तार से जान सकते हैं। आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके इस कार्ड के ऑनलाइन Registration कर सकते हैं। 

Overview of Bihar Labour Card

विषयबिहार लेबर कार्ड
उद्देश्यमजदूरों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं जैसे पेंशन, मुफ्त इलाज, बच्चों की शिक्षा, बीमा योजना, आदि का लाभ दिलाना।
फायदेमुफ्त इलाज, बच्चे के जन्म पर सहायता, बेटी की शादी में मदद, बच्चों की मुफ्त शिक्षा, बीमा योजना, घर खरीदने में मदद, नई स्किल सीखने में मदद, साइकिल खरीदने में सहायता, पक्का घर योजना के तहत लोन, पेंशन।
पात्रता18 से 60 वर्ष की आयु, बिहार का निवासी, पिछले 12 महीनों में 90 दिन की मजदूरी, परिवार के किसी सदस्य के पास बिहार लेबर कार्ड नहीं होना चाहिए।
लाभार्थीवेल्डर, प्लंबर, ईंट भट्टा मजदूर, कारीगर, मोची, दर्जी, लोहार, सड़क निर्माण मजदूर, सीमेंट मजदूर, पत्थर तोड़ने वाले, पेंटर, राजमिस्त्री, बढ़ई, बिजली मिस्त्री, आदि।
आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड, परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड, रेजिडेंस सर्टिफिकेट, लेबर सर्टिफिकेट।
ऑफिसियल वेबसाइट https://bocw.bihar.gov.in/ 

Bihar Labour Card का उदेश्य 

इस कार्ड को लागू करने का मुख्य उदेश्य सरकार द्वारा यह सुनिश्चित करना हैं कि बिहार के मजदूरों को सभी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। इस कार्ड की मदद से मजदूरों को पेंशन, मुफ्त इलाज, बच्चों का इलाज, बच्चे के जन्म पर सरकारी सहायता, और बीमा योजना जैसे आदि लाभ मिलेंगे। 

ALSO READ:

PM Svanidhi Yojana 2024: सरकार दे रही 50,000 रुपए तक का लोन छोटे बिजनेस के लिए, यहां करें आवेदन

Kanya Utthan Yojana 2024: बिहार की 1.5 करोड़ लड़कियों को जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक मिलेगा 50,000 रुपये का लाभ

Bihar Labour Card Benefits 

लेबर कार्ड बनवाने से मजदूरों को कई फायदे मिलते हैं, जैसे:

  • मुफ्त इलाज: इस कार्ड से मजदूरों को बिजू स्वास्थ्य कल्याण योजना और पीएम आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती हैं। 
  • बच्चे के जन्म पर सहायता: नवजात शिशु के जन्म पर सरकार मजदूरों की आर्थिक मदद करती हैं। 
  • बेटी की शादी में मदद: बिहार सरकार मजदूरों की बेटी की शादी में भी आर्थिक मदद करती हैं। 
  • बच्चों की मुफ्त शिक्षा: सरकार बिहार कार्ड बने मजदूरों की बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। 
  • बच्चों के लिए बीमा योजना: मजदूरों को बच्चों के भविष्य के लिए जीवन बीमा का लाभ मिलेगा। 
  • घर खरीदने में मदद: इसके तहत घर खरीदने के लिए लोन लेने में मजदूरों को आसानी होगी। 
  •  हुनर सीखने में मदद: सरकार मजदूरों को नई स्किल सीखने के लिए सरकारी मदद करेगी। 
  • साइकिल खरीदने में सहायता: आने-जाने के लिए सरकार मजदूरों को साइकिल खरीदने में मदद सहायता करेगी 
  • निर्माण मजदूर पक्का घर योजना के तहत लोन: मजदूरों को घर बनाने के लिए लोन और एडवांस मिलेगा। 
  • पेंशन: इस कार्ड से मजदूरों को बुढ़ापे में पेंशन का लाभ मिलेगा। 

Bihar Labour Card Eligibility 

  • Workers की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • बिहार लेबर कार्ड में अप्लाई करने के लिए आपके पास बिहार का रेजिडेंस सर्टिफिकेट होना चाहिए। 
  • इस कार्ड का लाभ केवल बिहार के मूल निवासी ही उठा सकते हैं। 
  • वे सभी मजदूर जो पिछले 12 महीनों में कम से कम 90 दिन तक मजदूरी कर चुके हैं, वे इस बिहार लेबर कार्ड प्राप्त के पात्र हैं।
  • मजदूर के परिवार के किसी भी सदस्य के पास बिहार लेबर कार्ड नहीं होना चाहिए। 
  • जो मजदूर इस कार्ड के पात्र हैं उनकी लिस्ट नीचे दी गई हैं:- 

बिहार लेबर कार्ड के लाभार्थी

  1. वेल्डर
  2. प्लंबर और ईंट भट्टा बनाने वाले
  3. कारीगर
  4. मोची
  5. दर्जी
  6. लोहार
  7. सड़क बनाने वाले मजदूर
  8. सीमेंट का काम करने वाले मजदूर
  9. पत्थर तोड़ने वाले मजदूर
  10. चूना बनाने का काम करने वाले
  11. पेंटर
  12. राजमिस्त्री
  13. बढ़ई
  14. हथौड़े चलाने वाले मजदूर
  15. बिजली मिस्त्री आदि सभी छोटे-मोटे काम करने वाले श्रमिक

ALSO READ:

Ayushman Card Apply Online 2024: गरीबों के लिए 5 लाख तक का मुफ्त इलाज 

PM Fasal Bima Yojana 2024: किसानों को मिला खराब हुई फसल का मुआवजा, ऐसे करें आवेदन

Bihar Labour Card Documents 

बिहार लेबर कार्ड में अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज का होना बहुत जरूरी हैं। जैसे:- 

  • आधार कार्ड 
  • बैंक खाता पासबुक 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड 
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड 
  • रेजिडेंस सर्टिफिकेट 
  • लेबर सर्टिफिकेट 

Bihar Labour Card Online Registration कैसे करें?

बिहार लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है। जिसके बाद आप आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। 

  • बिहार लेबर कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इसके पोर्टल https://bocw.bihar.gov.in/  पर जाना हैं।  
  • इसके होम पेज पर आपको नीचे की तरफ लाल रंग के बटन में Labour Registration लिखा हुआ दिखाई देगा। 

Bihar Labour Card Online Registration

  • आपको Labour Registration वाले बटन पर क्लिक करना हैं। 
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा। उसमे आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। 
Bihar Labour Registration steps

  • आपको सबसे पहले ऑप्शन “Apply For New Registration” पर क्लिक करना हैं। 
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको आधार सत्यापन लिखा हुआ दिखाई देगा। 
Apply For New Bihar Labour Card Online Registration
  • आपको आधार सत्यापन लिंक पर क्लिक करना हैं। अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा।
  • आपको इसमें आधार कार्ड नंबर और लाभार्थी का नाम भरना हैं। 
Bihar Labour Card Online Registration
  • अब आपको नीचे दिए Authenticate/प्रमाणित करें वाले बटन पर क्लिक करना हैं। 
  • अब आपको मांगी गई सारी जानकारी भरनी हैं और सभी दास्तावेज अपलोड करने हैं। 
  • सारी जानकारी और दस्तावेज वेरीफाई होने के बाद लगभग 7 दिनों के अंदर आपका बिहार लेबर कार्ड आ जाएगा। 
  • इस तरह बिहार लेबर कार्ड पोर्टल पर आपकी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

Contact Details 

फ़ोन नंबर 0612-2525558
ईमेल आईडी [email protected] 

यदि आपको Bihar Labour Card Online Registration में कोई भी समस्या आती है तो आप ऊपर दिए फ़ोन नंबर और ईमेल के जरिए सहायता मांग सकते है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top