Sauchalay Yojana Registration मुफ़्त शौचालय बनवाने के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन? जाने पूरा प्रोसेस 

Sauchalay Yojana Registration

Sauchalay Yojana Registration: भारत सरकार ने 2 अक्टूबर 2014 को एक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की शुरुआत की थी ताकि भारत में खुले में शौच को ख़तम किया जा सके और सफाई में सुधार हो। इस योजना के तहत जिन लोगों के घर में शौचालय नहीं हैं सरकार उन्हें शौचालय बनाने के लिए 12,000 रुपए की राशि देती हैं। ताकि लोग खुले में शौच न करें। 

इस योजना में केवल वे नागरिक ही अप्लाई कर सकते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और इस योजना के पात्र हैं। जैसे:- बीपीएल परिवार,  APL category,  विकलांग व्यक्ति और भूमिहीन मजदूर आदि। आपको इस योजना में केवल अप्लाई करना है। शौचालय बनाने के लिए सरकार आपको पूरे 12,000 रुपए देगी। यदि आपके घर में शौचालय नहीं हैं तो आप भी इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप Sauchalay Yojana Registration ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं। 

Overview of Sauchalay Yojana

योजना Sauchalay Yojana (शौचालय योजना)
Sauchalay Yojana का उद्देश्यखुले में शौच को समाप्त करना, सफाई में सुधार करना, और ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन सुधार लाना।
पात्रताभारत के मूल निवासी, बीपीएल परिवार, एपीएल कैटेगरी, अनुसूचित जाति/जनजाति, छोटे और हाशिए के किसान, भूमिहीन मजदूर, महिला प्रधान परिवार, और विकलांग व्यक्ति।
दस्तावेज़पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक।
योजना की राशिशौचालय निर्माण के लिए ₹12,000।
रजिस्ट्रेशन सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन 
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन https://swachhbharatmission.ddws.gov.in/
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन अपने गाँव की ग्राम पंचायत द्वारा 
SBM Academy Toll Free18001800404

Sauchalay Yojana का उद्देश्य 

Sauchalay Yojana का मुख्य उद्देश्य गांवों, ग्राम पंचायतों, ब्लॉकों, जिलों और राज्यों की खुले में शौच को कम करना है। इसके साथ ही ये भी ध्यान रखना कि लोग हर रोज शौचालयों का इस्तेमाल करें, खुले में ना जाएं। इसके साथ ही इस योजना का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के जीवन में सुधार लाना है। 

उन्हें ये बताना कि खुले में शौच करने से हमारे आस पास का एरिया दूषित हो जाता है जिससे हमें कई बीमारियां लगती हैं। घर में शौचालय होने से जगह जगह गंदगी नहीं फैलेगी, हवा दूषित नहीं होगी और घर की बहू बेटियां भी सुरक्षित रहेंगी। 

ALSO READ:

Kanya Utthan Yojana 2024: बिहार की 1.5 करोड़ लड़कियों को जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक मिलेगा 50,000 रुपये का लाभ

Bihar Labour Card Online Registration 2024 शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

Sauchalay Yojana Eligibility

Sauchalay Yojana Registration के तहत केवल वे ही नागरिक अप्लाई कर सकते हैं जो इस योजना के पात्र हैं। जैसे:- 

  • इस योजना में केवल भारत के मूल निवासी अप्लाई कर सकते हैं। 
  • सभी गरीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल परिवार इस योजना के पात्र हैं। 
  • इसमें APL category के नागरिक इस योजना के पात्र हैं। जैसे:-  अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, छोटे और marginal किसान, भूमिहीन मजदूर जिनके पास घर है, महिला प्रधान परिवार, और शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति इस योजना के पात्र हैं। 

Sauchalay Yojana Documents 

शौचालय योजना में अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट का होना बहुत जरूरी है। जैसे:-

  • पहचान पत्र 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड 
  • बैंक खाता पासबुक 

Sauchalay Yojana Registration (ऑनलाइन और ऑफलाइन) कैसे करें?

Sauchalay Yojana Online Registration

नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आप Sauchalay Yojana में ऑनलाइन Registration कर सकते है:-  

  • शौचालय योजना में ऑनलाइन registration करने के लिए आपको इसके पोर्टल https://swachhbharatmission.ddws.gov.in/ पर जाना हैं। 
Sauchalay Yojana Official sites

  • अब आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा, आपको इसके menu में Citizen Corner पर क्लिक करना हैं। 
Application Selection
  • Citizen Corer में आपको Application Form for IHHLवाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। 
  • अब आपके सामने Login का पेज ओपन होगा, आपको ऊपर लिखे Citizen Registration वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। 
Registration
  • आपको इसमें अपना Mobile No. डालना है और Get OTP पर क्लिक करना हैं। 
Citizen registration
  • अब आपके इसी मोबाइल नंबर पर एक OTP कोड आएगा, आपको Enter OTP वाले ऑप्शन में OTP कोड डालना है और लॉगिन करना हैं। 
  • अब आपके सामने Citizen Registration का पूरा फॉर्म ओपन हो जाएगा। 
Register
  • अब Mobile (As Login ID) वाले ऑप्शन में अपने आप आपका मोबाइल नंबर आ जाएगा। 
  • आगे आपको अपना नाम, gender (लिंग), एड्रेस, राज्य का नाम का नाम चुनना है और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करना हैं। 
Registered Sucessfull
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और get ओटीपी पर क्लिक करना हैं। 
  • अब आपके फ़ोन पर एक कोड आएगा, आपको उसे भरना है और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन कर देना हैं।  
  •  लॉगिन करने के बाद Swachh Bharat Mission(G) Phase – II का dashboard ओपन होगा, जिसमे आपके नाम का एक भरा हुआ फॉर्म होगा। 
Form Registered
  • आपको इसमें New Application पर क्लिक करना हैं। जिसके बाद एक IHHL Application Form ओपन होगा। 
Complete Registration
  • आपको IHHL Application Form में तीन सेक्शन में जानकारी भरनी हैं। Section A में अपने राज्य का नाम, जिले, ब्लॉक, पंचायत, गाँव, और Habitation Name को सेक्लेक्ट करना हैं। आप नीचे फोटो में चेक कर सकते हैं। 
Application form
  • अब नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Section B. Toilet owner’s Particular का फॉर्म दिखाई देगा।  
Online Form
  • इसमें अपना नाम (आधार कार्ड वाला) डालना हैं। उसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और नीचे दिए ऑप्शन को चेक करके वेरीफाई आधार नंबर पर क्लिक करना हैं। 
  • अब आपको पिता या पति का नाम, जेंडर, category (APL/BPL), Sub-Category (Gen./SC/ST), Card Type, Card Number, Mobile Number, Email Id और Address की जानकारी भरनी है। 
  •  IHHL Application Form के लास्ट ऑप्शन Section C. में आपको Bank Account Details भरनी है।
Online Form
  • इसमें आपको IFSC Code भरना है और Know Your IFSC Code वाले ग्रीन बटन पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको बैंक का नाम, ब्रांच का नाम, ब्रांच का पता, Bank State, Bank District, और अपना Account Number भरना है। 
  • इसके बाद आपको अपना Account Number Confirm करना है और Scanned First Page Of Passbook (अपनी पासबुक का पहला पेज स्कैन करके(PDF,JPEG, JPG, PNG) ) इसमें अपलोड करना है। 
  • अब आपको अप्लाई बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद IHHL Application प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा। 

ALSO READ:

Ayushman Card Apply Online 2024: गरीबों के लिए 5 लाख तक का मुफ्त इलाज 

PM Fasal Bima Yojana 2024: किसानों को मिला खराब हुई फसल का मुआवजा, ऐसे करें आवेदन

Sauchalay Yojana Offline Registration

यदि आपको शौचालय योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में कोई समस्या आ रही हैं तो आप ऑफलाइन भी इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

  1.  शौचालय योजना में ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको अपनी ग्राम पंचायत में जाना हैं।
  2.  वहां जाकर आपको शौचालय योजना का फॉर्म  ग्राम के प्रधान से लेना हैं। 
  3. अब आपको इस फॉर्म को ध्यान से भरना है और सभी दस्तावेज जमा करने है। 
  4. सारी जानकारी और दस्तावेज वेरीफाई होने के बाद आपका अपना नाम इस योजना की लिस्ट में आ जाएगा। 
  5. इस तरह से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है। खुले में शौच करने से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, और जबकि घर में शौचालय होने से गंदगी कम होगी और आस-पास का वातावरण भी स्वच्छ रहेगा।

Sauchalay Yojana Registration (ऑनलाइन और ऑफलाइन) कैसे करें इसकी जानकारी ऊपर डिटेल में दी गई है। यदि आपको फिर भी कोई समस्या आती हैं तो आप SBM Academy टोल फ्री नंबर 18001800404 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top