PM Mudra Loan Yojana: पीएमएमवाई यानी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किया गया था। इस योजना के जरिए सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही हैं। इस योजना के पात्र को उसका बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार 50000 रुपए से 10 लाख तक का लोन देती हैं ताकि वह अपने कारोबार को आगे बढ़ा सके या जो अपना बिजनेस खड़ा करना चाहते हैं उन्हें आर्थिक सहायता मिल सकें।
इस योजना में आप तीन तरह के लोन ले सकते हैं। पहला “शिशु मुद्रा योजना”, इसमें आपको अधिकतम 50,000 रुपये तक का लोन 5 साल के लिए मिल सकता है और ब्याज दर 1% से 12% के बीच हो सकती है, जो लोन देने वाले बैंक पर निर्भर करती है।
दूसरा “किशोर मुद्रा योजना”, इसमें आपको 50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है और ब्याज दर 8.60% से शुरू होती है और यह आपके क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करती है। तीसरा “तरुण मुद्रा योजना”, इसमें आपको 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है और ब्याज दर 11.15% से 20% के बीच हो सकती है, जो लोन देने वाले बैंक पर निर्भर करती है।
PM Mudra Loan Yojana 2024 में लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, इसकी जानकारी नीचे दी गई हैं।
Contents
Overview of PM Mudra Loan Yojana 2024
योजना का नाम | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) |
किसने शुरू किया | प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी |
योजना की शुरुआत | 08 अप्रैल 2015 |
लाभार्थी | छोटे व्यवसायी |
लोन राशि | 50000 से 10 लाख तक |
दास्तावेज | पासपोर्ट साइज़ फोटो, भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म, बैंक/ NBFC द्वारा ज़रूरी दस्तावेज, KYC दस्तावेज (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, यूटिलिटी बिल), विशेष कैटेगरी का प्रमाण, बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने का), बिज़नेस एड्रेस, कार्यरत वर्ष प्रूफ |
लोन के प्रकार | शिशु, किशोर और तरुण |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.mudra.org.in/ |
कांटेक्ट डिटेल्स | [email protected] |
PM Mudra Loan Yojana का उदेश्य
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) को 8 अप्रैल 2015 को लागू किया गया था। इस योजना की शरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ने नई दिल्ली में की थी। इसका उद्देश्य गैर-कृषि छोटे, गैर-कॉर्पोरेट, और सूक्ष्म उद्यमियों को 10 लाख रुपये तक लोन देकर उनके बिजनेस को आगे बढ़ाना हैं। कुछ आंकड़ो के अनुसार, अब तक लघु और सूक्ष्म उधमियों 18.60 लाख करोड़ रुपए का लोन दिया जा चूका हैं।
ALSO READ:
Bihar Labour Card Online Registration 2024 शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन
PM Mudra Loan Yojana Interest Rate
Loan Scheme | Loan Amount Range | Interest Rate Range |
Shishu Mudra | Up to Rs. 50,000 | 1% to 12% per annum |
Kishore Mudra | Rs. 50,000 to Rs. 5 lakh | 8.60% and above |
Tarun Mudra | Rs. 5 lakh to Rs. 10 lakh | 11.15% to 20% |
PM Mudra Loan Yojana Eligibility
- इस योजना में भारत का मूल निवासी ही अप्लाई कर सकता हैं।
- पीएम मुद्रा योजना में अप्लाई करने वाली की उम्र 18 साल से 60 साल तक की होनी चाहिए।
- आपकी महीने की कमाई 17,000 रुपये से अधिक होनी चाहिए।
- उद्यम मुद्रा लोन लेने वाले की सालाना कारोबार की कमाई 15 लाख रुपये होनी चाहिए।
- यदि कोई व्यक्ति अपना कारोबार शुरू करने के लिए मुद्रा लोन लेना चाहता हैं तो उसके पास जॉब का (दो साल) का एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- यदि कोई बिजनेसमैन लोन लेना चाहता हैं तो उसके पास पिछले पांच साल से चल रहे बिजनेस रिकॉर्ड होना चाहिए।
- आपने जो रेजिडेंस एड्रेस दिया हैं आप वहां कम से कम एक साल से रह रहे हो।
- यदि आपके पास रेजिडेंस एड्रेस इससे कम समय का है तो आपका बैंक में खाता एक साल से तीन साल पुराना जरूर होना चाहिए।
PM Mudra Loan Yojana Business List
पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत, आप किस तरह के बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे टेबल में दी गई हैं।
बिजनेस | बिजनेस के प्रकार |
कमर्शियल वाहन | ट्रॉली, टिलर, माल परिवहन वाहन, 3-व्हीलर, ई-रिक्शा, मुद्रा फाइनेंस का उपयोग ट्रैक्टर, ऑटो-रिक्शा, टैक्सी,आदि । |
सर्विस सेक्टर की गतिविधियां | सैलून, जिम, सिलाई की दुकानों, ड्राई क्लीनिंग और मेडिकल शॉप, रिपेयर शॉप, फोटोकॉपी की दुकानों आदि |
फूड एंड टेक्सटाइल प्रोडक्ट सेक्टर की गतिविधियाँ | पापड़, अचार, आइसक्रीम, बिस्कुट, जैम, जेली, और मिठाई बनाना, साथ ही साथ ग्रामीण स्तर पर खेती से संबंधित उत्पादों का संरक्षण। |
व्यापारियों और दुकानदारों के लिए व्यावसायिक गतिविधियाँ | ट्रेडिंग और कमर्शियल एक्टिविटी, दुकानें और सर्विस एंटरप्राइज स्थापित करना, और नॉन-फार्म एक्टिविटी जिससे इनकम प्राप्त होती हो। |
माइक्रो यूनिट्स के लिए इक्विपमेंट फाइनेंस स्कीम | अधिकतम 10 लाख रुपए का लोन। |
कृषि से संबंधित गतिविधियाँ | फूड एंड एग्रो-प्रोसेसिंग यूनिट, मुर्गी पालन, एग्री-क्लीनिक और एग्री-बिज़नेस सेंटर, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, छंटाई, पशुधन-पालन, ग्रेडिंग, कृषि-उद्योग, डेयरी, मत्स्य पालन आदि। |
ALSO READ:
Ayushman Card Apply Online 2024: गरीबों के लिए 5 लाख तक का मुफ्त इलाज
PM Fasal Bima Yojana 2024: किसानों को मिला खराब हुई फसल का मुआवजा, ऐसे करें आवेदन
PM Mudra Loan Yojana Documents
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- बैंक या एनबीएफसी द्वारा ज़रूरी दस्तावेज
- KYC दस्तावेज जैसे:– आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, यूटिलिटी बिल (पानी या बिजली बिल)
- विशेष कैटेगरी का प्रमाण जैसे:– एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक हैं, तो इसका प्रमाण (यदि लागू हो)
- बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने का)
- बिज़नेस एड्रेस, कार्यरत वर्ष प्रूफ, (कितने साल से बिज़नेस चल रहा है)
PM Mudra Loan Yojana 2024 Online Apply
- पीएम मुद्रा लोन योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर जाना हैं।
- आप इसके होम पेज पर पहुंचेंगे तो आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना हैं।
- अब आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, Shishu, Kishore, और Tarun
- आप को जिस तरह का लोन चाहिए, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- Shishu वाला ऑप्शन 50,000 रुपए तक का लोन कवर करता हैं।
- Kishore वाला ऑप्शन 50,000 रुपए से 5 लाख रुपए तक का लोन और Traun 5 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक का लोन कवर करता हैं।
- आपको इनमे से किसी भी एक ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा।
- आपको यहां से फॉर्म को डाउनलोड करना हैं। फिर उसको भरकर अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना हैं और इस फॉर्म को वहां पर सबमिट करना हैं।
- आप चाहे तो स्वंय भी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर सभी डॉक्युमनेट्स के साथ ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- बैंक में सभी दास्तावेज और जानकारी वेरीफाई होने के बाद 7 से 10 दिनों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में सारी लोन राशि ट्रांसफर कर देगा।
आप PM Mudra Loan Yojana 2024 के पोर्टल mudra.org.in से केवल फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। लोन के लिए आपको बैंकों/ NBFC में अप्लाई में ही अप्लाई करना होगा।
PM Mudra Loan देने वाले बैंक
यदि आप PM Mudra Loan लेना चाहते हैं तो आपको इन बैंको के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। ये बैंक हैं:- एक्सिस बैंक, इंडियन बैंक, बजाज फिनसर्व, कर्नाटक बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, लेंडिंगकार्ट फाइनेंस, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, सारस्वत बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक, सिंडीकेट बैंक, ICICI बैंक, टाटा कैपिटल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, और यस बैंक।
आशा है क़ि आपको PM Mudra Loan Yojana 2024 से जुड़ी, ये सारी जानकारी पसंद आई होगी।